UPBOCW 2022 | उत्तर प्रदेश श्रम विभाग पंजीकरण Download UP Shramik Certificate @ upbocw.in

UPBOCW ( Building and Other Construction Workers Welfare Board) श्रमिक विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्मित किया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है। इस पोर्टल पर राज्य के सभी  श्रमिक (मजदुर वर्ग) नागरिको के लिए सुविधाएं उपलब्ध है।  

इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश राज्य के अत्यंत गरीब एवं शोषित वर्ग के परिवार को आर्थिक सहायता तथा उनके कार्यदशाओं में सुधार लाना हैं

Shramik card के लिए upbocw in पोर्टल पर कौन पंजीकरण कर सकता है? इसकी सूचि निम्नलिखित है। – बिल्डिंग का कार्य करने वाले – कुआ खोदने वाले – छप्पर छानेवाले – कारपेंटर का कार्य करने वाले – राजमिस्त्री – लोहार – प्लम्बर आदि

UP श्रमिक मजदुर वर्ग नागरिकों के लिए योजनाए

– मेधावी छात्र पुरुस्कार योजना – शिशु हितलाभ योजना – निर्माण कामगार बालिका मदद योजना – निर्माण श्रमिक भोजन सहायता योजना – मातृत्व हितलाभ योजना – संत रविदास शिक्षा सहायता योजना – कौशल विकास तकनीकी योजना – आवासीय विद्यालय योजना – सोर ऊर्जा सहायता योजना – चिकित्सा सुविधा योजना – कन्या विवाह योजना – आवास सहायता योजना – गंभीर बीमारी सहायता योजना – अक्षमता पेंशन योजना – पेंशन सहायता योजना – निर्माण कामगार मृत्यु एवं     विकलांगता सहायता योजना – निर्माण कामगार अन्ते यष्टि योजना

UPBOCW registration | श्रमिक पंजीकरण कैसे करे? UP shramik registration online कैसे करते है?  UP shramik card प्राप्ति हेतु  रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। उत्तर प्रदेश मजदूरी कार्ड के लिए आप  2 प्रकार आवेदन  कर सकते है। ऑनलाइन  एवं ऑफलाइन। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया  निचे प्रदान की है