PM SVANidhi Yojana- स्वनिधि योजना को शुरुआत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गयी थी , यह फैसला 1 जून 2020 को कैबिनेट मीटिंग में लिया गया था । इस योजना की सहायता से देश के बहुत से रेहड़ी और पटरी वाले ( छोटे सड़क पर काम करने वाले विक्रेताओं) को अपना काम नए सिरे से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार इस योजना के द्वारा 10000 रूपये तक का लोन लेने में सहायता प्रदान करेगी | स्वनिधि योजना का दूसरा नाम प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि भी है | देश के सभी छोटे सड़क विक्रेताओं को इस योजना का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा | आज इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको स्वनिधि योजना से जुडी सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे जैसे दस्तावेज़ , पात्रता , आवेदन प्रक्रिया आदि
Table of Contents
PM SVANidhi Yojana
हमारे देश में जो सड़को के किनारे स्ट्रीट वेंडर जो सब्जी , फल बेचते हे और छोटी मोटी रेहड़ी लगते हे वह SVANidhi योजना से सरकार द्वारा 10000 रूपये का लोन प्राप्त कर सकते है रेहड़ी पटरी वाले लोगो को सरकार द्वारा लिया गया यह ऋण द्वारा लिया गया यह ऋण एक साल के अंदर क़िस्त भरना होगा | जो स्ट्रीट वेंडर्स इस लोन को समय पर चूका देगा उसके अकाउंट में सात फीसद का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तौर पर सरकार की ओर से ट्रांसफर किया जाएगा | देश में जो इस योजना के लिए इच्छुक हे उनको इस योजना के तहत आवेदन करना होगा स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि की वजेसे विभिन्न क्षेत्रों में ठेले वाले , वेंडर, हॉकर , ठेली फलवाले , रेहड़ी वाले आदि सहित 50 लाख से अधिक लोगों को इस योजना से लाभ मिल जायेगा
जम्मू कश्मीर में 72 रेहड़ी वालों को लोन प्रदान किया
लॉकडाउन के समय में पटरी और रेहड़ी वालों को बहुत आर्थिक नुकसान हुआ | सरकार ने स्वनिधि योजना का आरंभ किया ताकि पटरी और रेहड़ी वाले इस नुकसान से उभर सके और अपना व्यवसाय दुबारा से आरंभ कर सके | इस योजना के तहत रेहड़ी और पटरी वालों को ₹10000 तक का लोन दिलाया जायेगा | जम्मू कश्मीर बैंक की मदत से बड़ी-ब्राह्मणा नगर पालिका समिति द्वारा एक दो दिवसीय जागरूकता शिविर सुरु किया गया था | इसके द्वारा 72रेहड़ी और पटरी वालों को लोन प्राप्त हुआ |
अर्बन लोकल बॉडीज जम्मू के डायरेक्टर असगर हुसैन के निर्देश पर इस शिविर का आयोजन किया गया था | लाभार्थियों का स्वनिधि योजना के अंतर्गत पंजीकरण किया गया और फिर पंजीकृत लाभार्थियों में से 72 लाभार्थियों को अपना रोजगार चलाने के लिए लोन दिलाया गया | बाकि बचे हुए पंजीकरण पर सोच विचार किया जा रहा है।
स्वनिधि योजना आवेदन
जैसा की सभी जानते है की कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए स्वनिधि योजना का आरंभ किया गया था | इस योजना के द्वारा सभी लाभार्थी को 10000 की आर्थिक मदत सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी | जिनको इस आर्थिक सहता की जरुरत हे उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा | वर्तमान के समय में स्वनिधि योजना के अंतर्गत 27.33 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। अब तक इस योजना में 14.34 आवेदनों को मंजूरी दे दी गई है | अब तक स्वनिधि योजना के द्वारा 7.88 लाख रुपए का कर्ज दे दिया गया हे | इस योजना में आवेदन करने क लिए बैंक से भी आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है।
Pradhanmantri PM SVANidhi Yojana Highlights
योजना का नाम | स्वनिधि योजना |
इनके द्वारा शुरू की गयी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा |
लॉन्च की तारीक | 1 जून 2020 |
लाभार्थी | रेहड़ी पटरी वाले |
उद्देश्य | लोन प्रदान करना |
Check Here >>> HSRP Number Plate For OLD Vehicle 2021
स्वनिधि योजना 3 लाख वेंडर को लोन
स्वनिधि योजना के द्वारा फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले स्ट्रीट वेंडरों की आर्थिक सहायता दिया जा रहा हे | इसके लिए 50 हजार करोड़ रूपये का पैकेज 50 हजार करोड़ रूपये का पैकेज से निर्धारित किया गया था। सरकार ने यह घोषणा की हे की हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मंगलवार को होई है कि ने वाले कार्यक्रम तीन लाख स्ट्रीट बेंडर को ₹10000 का लोन बाटेंगे| इस लोन को लेने के लिए स्ट्रीट वेंडर के पास निगम द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र होना अनिवार्य है परन्तु यदि वेंडर्स पंजीकृत नहीं है तो भी वह स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना से मिले हुए लोन को लाभार्थियों को 1 साल के अंदर आसान किस्तों में और कम ब्याज दर में देना होगा।
इस योजना में 7% का अनुदान भी प्रदान किया जाएगा | मतलब हए है की ज्यादा का ब्याज सरकार द्वारा भरा जायेगा | छोटे व्यापार करने वाले वेंडर को पीएम स्वनिधि योजना की मदत से आर्थिक मदत होगी जिससे वे अपना काम चालू रख सके |
Aatmnirbhar Nidhi Yojana (Steet Vender ) New Update
पटरी लगाने वाले छोटे कारोबारी को आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत 10,000 रुपये तक का कर्ज देशभर में फैले 3.8 लाख साझा सेवा केन्द्रों (सीएससी) केन्द्रों के जरिये दिया जायेगा सरकार की डिजिटल सेवा इकाई सीएससी ई- गवर्नेंस सविर्सिज इंडिया लिमिटेड और ई- गवर्नेंस ने बुधवार यह जानकारी दी की प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना पूरी तरह से आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा वित्तपोषित है इस योजना द्वारा कर्ज लेने वाले इन उद्यमियों को कर्ज का नियमित रूप से भरने के लिए प्रोत्साहन भी दिया जायेगा और इसमें डिजिटल लेनदेन भी किया जायेगा | छोटे कारोबारियों को सीएससी योजना की वजेसे पंजीकरण करने में मदद मिलैगी वर्तमान में इस योजना के 2 लाख आवेदन प्राप्त हुए है और 50 हजार कारोबारियों को मदद मिली है |
स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि ( PM SVANidhi Yojana) का उद्देश्य
सभी देश वाशियो को यह ज्ञात है की पुरे देश में कोरोना वायरस का सक्रमण बहुत तेज़ी से हो रहा है | देश को इस संकट से बचने के लिए प्रधान मानती श्री नरेंद्र मोदी जी ने पुरे देश में 30 जून तक लॉक डाउन लगा दिया था | इस लॉक डाउन के कारन ठेले और रेहड़ी- पटरी पर सामान बेचने वालो का बहुत नुकान हुआ , वो अपनी रोजी रोटी तक का भी पैसा नहीं कमा पा रहे थे इस समस्या को ध्यान में रखते हे हुए केंद्र सरकार ने इस योजना की घोषणा की थी | स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के लागू होने के बाद ठेले और रेहड़ी- पटरी पर सामान बेचने वालो को दोबारा काम शुरू करने क लिए लोन की सुविधा केंद्र सरकार द्वारा दी गयी है | इस योजना का मुख उद्देश्य गरीब लोगो की स्थिति को सुधारना और ठेले और रेहड़ी- पटरी पर सामान बेचने वालो को सशक्त बनाना है
PM SVANidhi Yojana
हमारे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा की वो जल्दी ही उत्तर प्रदेश के लोगो से वार्तालाप करेंगे , इस विषय में उन्होंने जानकारी अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए दी | इसका बातचीत का उद्देश्य यह है की वो जान पाए की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभ लोगो को मिल रहा है या नहीं | एक डाटा के अनुसार सरकार को अब तक 24 लाख एप्लीकेशन प्राप्त हुई है | इन 24 लैह ऍप्लिकेशन्स में से 557000 एप्लीकेशन केवल उत्तर प्रदेश से आयी है , जिनमे से 3.27 लाख ऍप्लिकेशन्स सरकारत ने मंजूर कर दी है | इसके तहत स्ट्रीट वेंडर्स को 1.87 लाख रुपए प्रदान किये जा चुके है | भारत सरकार द्वारा 24 लाख में से 12 लाख ऍप्लिकेशन्स मंजूर कर दी गयी है इसके लिए 5.35 लाख की धन राशि का लोन प्रदान कर दिया गया है |
Interaction with SVANidhi beneficiaries from UP. #AatmaNirbharVendor https://t.co/cRybt4oB1k
— Narendra Modi (@narendramodi) October 27, 2020
PM SWANidhi Yojana में अब तक कितने लोगो को लाभ दिया गया
इस PM SWANidhi Yojana में लोन देने की प्रक्रिया 2 जुलाई 2020 से शुरू कर दी गयी थी जिसके पश्चात केंद्रशासित प्रदेशों एव राज्यों से 1.54 लाख सड़क विक्रेताओ ने लोन पाने हेतु आवेदन पात्र दिए है | पीएम स्ट्रीट वेंडर की आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत पहले ही 48000 सेअधिका स्ट्रीट वेंडर्स को लोन सवीकृत किया है |
PM SVANidhi Yojana Statistics
Total applications | 28,45,870 |
Sanctioned | 15,26,313 |
Disbursed | 10,07,536 |
Number of branches onboarded | 1,46,966 |
Sanctioned amount | Rs 1,521.56 crore |
Disbursed amount | Rs 989.37 crore |
Number of SVs accepting digital payment | 10,07,536 |
Total cashback paid to SVs | Rs 56,050 |
Total interest subsidy paid | Rs 0 |
Number of LoR application received | 11,43,547 |
Number of LoR applications approved | 8,42,107 |
Number of LoR applications rejected | 34, 422 |
Average days to sanction | 24 |
The average age of the applicant in years | 40 |
स्वनिधि योजना के लाभ
- स्वनिधि योजना का लाभ मुख्य रूप से सड़क के किनारो पे सामन बेचने वालो को दिया जायेगा
- इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण एव शहरी क्षेत्रों के वो लोगो जो सडको के किनारे सामान बेचने वालो को इस योजना का लाभार्थी बनाया जायेगा |
- इस योजना के लाभार्थियों को 10000 रुपए का लोन प्रदान किया जायेगा जिसको 1 साल के भीतर मासिक किस्तों पे चुकाया जा सकता है |
- इस योजना के अन्तर्गत लगभग 50 लाख लोगो को फायदा पहुंचाया जायेगा |
- अगर स्ट्रीट वेंडर्स PM SVANidhi Yojana का लोन को समय पे चूकते है तो उन लोगो को 7% का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तौर पे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में दिया जायेगा |
- इस योजना में किसी भी प्रकार के जुर्माने का प्रावधान नहीं किया गया है |
- इस योजना के लागु होने पे कोरोना काल में व्यापार कारोबार को दोबारा खड़ा करने में मदद मिलेगी और आत्मनिर्भर भारत को एक नयी दिशा मिलेगी |
- PM SVANidhi Yojana में लोन का पैसा लाभार्थी के बैंक अकाउंट में 3 बार में भेजा जायेगा , यथार्थ प्रत्येक 3 महीने में 1 क़िस्त मिलेगी जिसपे 7% का वार्षिक ब्याज भी प्रदान किया जायेगा |
स्वनिधि योजना के पात्र लाभार्थी कौन कौन है
- फल बेचने वाले
- नाई की दुकानें
- रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड
- चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले
- ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले
- फेरीवाले जो वस्त्र बेचते हैं
- किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले
- कारीगर उत्पाद
- जूता गांठने वाले (मोची)
- पान की दूकानें (पनवाड़ी)
- कपड़े धोने की दूकानें (धोबी)
- सब्जियां बेचने वाले
कौन देगा लोन
- सहकारी बैंक
- नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां
- माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूंशंस और एसएचजी बैंक
- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
- स्मॉल फाइनेंस बैंक
- अनुसूचित वाणिज्यिक bank
स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के दस्तावेज़ (पात्रता )
- लाभार्थी एक भारतीय निवासी होना चाहिए।
- आवेदक का आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- केवल छोटे सड़क विक्रेताओं को ही PM SVANidhi Yojana का लाभ प्राप्त होगा|
- पासपोर्ट साइज फोटो
स्वनिधि योजना में आवेदन कैसे करे ?
जो भी पटरी और रेहड़ी वाले लोग स्वनिधि योजना के लिए आवेदन देना कहते है और इसका लाभ प्राप्त करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके का पालन करे।
- पहले आपको इस PM SVANidhi Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। फिर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। जैसा की निचे दिखाया गया है
- यहां आपको Planning to Apply for Loan का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । जिसके बाद आपको दिए गए स्टेप्स को ध्यान पढ़ें है जिसके बाद आपको View More के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा। यह पर आपको View / Download Form के बटन पर क्लिक करना होगा फिर आपके सामने स्वनिधि योजना के फॉर्म की पीडीएफ खुल जायेगा। जैसा की निचे दिखाया गया है
- आपको इस योजना के इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर के इसका एक प्रिंटआउट निकलना है |
- आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से भरना है अपनी साडी जानकारी के साथ , इसके साथ आपको सभी प्रमाण पत्रों को संगलन करना है
- अंत में आपको यह एप्लीकेशन फॉर्म उपयुक्त संस्थानों में जाकर जमा करना है | जिसकी सूचि निचे दी गयी है
स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत लॉगिन करने की प्रक्रिया
- पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। फिर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। जैसा की निचे दिखाया गया है
- यहाँ apko लॉगइन के बटन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपके सामने कुछ केटेगरी दिखाई जाएगी जैसे की
- इसके बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुल कर आएगा इसमें आपको अपना यूजरनेम तथा पासवर्ड दर्ज करने के बाद लॉगिन के बटन पे क्लिक करना है |
PM SWANidhi Yojana ऐप की विशेषताएं
- सर्वेक्षण के आंकड़ों में विक्रेता की खोज
- आवेदकों का ई-केवाईसी
- ऋण आवेदनों का प्रसंस्करण
- वास्तविक समय में निगरानी
Contact Details (Helpline Number)-
हम आशा करते है की इस आर्टिकल की मदद से हमने आपको पीएम स्वनिधि योजना से जुडी सभी जानकारी दी है | अगर आपको PM SVANidhi Yojana से जुडी कोई भी परेशानी का सामना करना पड़ता है तो कांटेक्ट डिटेल्स निचे दी गयी है आप इनपे संपर्क कर सकते है