Uttarakhand ration card list 2021 | Download उत्तराखंड राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म | ग्राम पंचायत सफेद राशन कार्ड

Uttarakhand Ration Card List | fcs.uk.gov.in | उत्तराखंड राशन कार्ड  लिस्ट 

उत्तराखंड राशन कार्ड  लिस्ट को  उत्तराखंड खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन ही जारी करा गया है । उत्तराखंड राज्य के नागरिकों के लिए  उत्तराखंड सरकार के द्वारा उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट  तैयार की  दी गई है । राज्य के जिन जिन नागरिकों  ने  नया राशनकार्ड बनाने के के लिए ऑनलाइन आवेदन करदिया  है । वह लोग ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड लिस्ट में अपने और अपने परिवार  के  सभी लोगो के नाम को ऑनलाइन जांच भी कर सकते है तथा राशन कार्ड को बनवाकर उसका फायदा उठा सकते है ।

Uttarakhand ration card list 2021

प्यारे मित्रो आज आपको अपने इस लेख से बतायेगे कि आप किस तरह राशन कार्ड की लिस्ट में अपना नाम भी देख सकते है ।

Uttarakhand Ration Card List 2021

उत्तराखंड राज्य के जो  भी लाभार्थी राशन कार्ड की लिस्ट में अपने नाम को देखना चाहते है तो वह  लोग घर बैठे ऑनलाइन खाद्य विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Uttarakhand Ration Card List 2021 को ऑनलाइन बड़ी आसानी से देख सकते है ।

उत्तराखंड राज्य के जिन भी लोगो का नाम राशन कार्ड की लिस्ट में आएगा उन  सभी लोगो को राशन सरकार के द्वारा  राशन की दुकान पर अनाज जैसे कि चीनी केरोसिन , चावल ,  दाल, गेहूं इत्यादि निम्न दरों पर दिये जायेगे और  जिन भी लोगो का नाम Ration Card की List 2021 में नहीं आएगा वह राशन का फायदा नहीं उठा सकते है ।राशन कार्ड के लिए केवल उतराखंड़ राज्य के स्थायी व्यक्ति ही आवेदन कर सकते है।

Highlights of Uttarakhand Ration Card List

आर्टिकल किसके बारे में हैउत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट ( Uttarakhand ration card list )
संबंधित विभागखाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, उत्तराखंड सरकार
लाभार्थीउत्तराखंड के नागरिक
उद्देश्यराशन कार्ड प्रदान करना।
categoryUttarakhand Govt Schemes
आधिकारिक वेबसाइटfcs.uk.gov.in
साल2021

राशन कार्ड

उत्तराखंड राज्य के निर्धन व्यक्तियों  के लिए राशन कार्ड का बहुत ही  ज्यादा उपयोग है । हर एक परिवार की आय तथा स्तर के आधार पर राशन कार्ड  दिए जाते है । राशन कार्ड को घर के मुखिया के नाम पर बनवाया जाता है । राशनकार्ड हमारी पहचान का  एक बेहद महत्वपूर्ण  माध्यम है ।राशन कार्ड  से हमें सरकारी  राशन की दुकान से सस्ते  में राशन दिया जाता है। सरकार के द्वारा हमारे देश के हर एक घर को राशन कार्ड प्रदान किया जाता है। परिवार  गरीब हो या परिवार  अमीर हो  हर  एक के पास राशन कार्ड का होना जरूरी है । उत्तराखंड राज्य के जिन भी लोगो ने अभी तक राशन कार्ड ही नहीं बनवाया है , तो वह लोग  राशन कार्ड को बनवाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है ।

राशन कार्ड के  3 प्रकार

उतराखंड राज्य सरकार के  द्वारा राशन कार्ड को 3 भागो में बांटा गया है । इन तीनो तरह के राशन कार्ड की जानकारी नीचे दी गई है आप  जानकारी को आखिरी तक पढ़े ।

  • APL ka Ration Card – एपीएल ke राशन कार्ड उत्तराखंड राज्य के उन सभी परिवारों के लिए है जो कंगाली रेखा से ऊपर जीवन बिता रहे है और जिनके  पूरे परिवार की वार्षिक आय एक लाख रूपये से निम्न  है ।एपीएल के  राशन  कार्ड  वाले परिवार को सरकार के  द्वारा हर माह  15 किलो राशन कम दरों पर  दिया जाएगा ।
  • BPL ka Ration Card बीपीएल राशन कार्ड उत्तराखंड राज्य के उन  सभी परिवारों के लिए  है जो कंगाली रेखा से नीचे जीवन बिता रहे है । इन परिवारों की वार्षिक आय  10,000 रूपये से निम्न होनी चाहिए । बीपीएल का राशन कार्ड परिवारों को उत्तराखंड  सरकार की तरफ से हर माह 25 kg राशन कम दरों पर दिया जाता है ।
  • AAY ka Ration Card  यह राशन कार्ड उत्तराखंड राज्य के उन सभी  परिवारों के लिए जारी किया गया है जो बेहद  ही ज़्यादा कंगाली  में अपना जीवन बिता रहे है । जिनकी कोई भी  स्थिर आय नहीं है । AAY Ration Card  उपयोग करने वाले परिवारों को सरकार के द्वारा  हर माह  35 kg राशन दिया जाता है ।

Uttarakhand Ration Card List 2021 के होने वाले लाभ

  • राज्य के वे लोग जो राशन कार्ड लिस्ट में अपने  परिवार का नाम देखना चाहते है वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ही देख सकते है।
  • राज्य के व्यक्तियों को राशनकार्ड की  लिस्ट में अपना तथा अपनो का  नाम देखने के लिए सरकारी आफिसों के लिए चक्कर भी  नहीं काटने पड़ेगे ।
  • ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत होने से  लोगो के वक्त की भी बचत होगी ।
  • उत्तराखंड राशन कार्ड सूची के तहत आप लोग  घर बैठे अपना नाम ऑनलाइन देख सकते है ।
  • राशन कार्ड से आपको राशन निम्न दामों पर मिल जायेगा  तथा आप  साथ ही   इसके द्वारा अपने दूसरे कागज भी इसके द्वारा  बनवा सकते है |
  • राशन कार्ड की सहायता से घर या प्लाट की रजिस्ट्री को कराया जा सकता है व ए ए वाय  राशन कार्ड रखने वाले लोगो को सरकारी कामों में  छूट दे दी  जाएगी और उनके बालको को छात्रवृत्ति भी दी  जाएगी ।
  • राशन कार्ड की मदद से आप कम रूपयो पर भिन्न तरह के अनाज को प्राप्त करते है जिसमें चीनी , गेहूं , चावल इत्यादि भी है।
  • राशन कार्ड  से  उत्तराखंड राज्य के व्यक्ति ड्राइविंग का  लाइसेंस बनवाने के लिए प्रयोग कर सकते है ।
  • इसका प्रयोग आप अपनी पहचान दिखाने के विषय में  कर सकते है ।
  •  परिवार गरीब  हो या  परिवार अमीर  हर किसी के पास राशन कार्ड होना जरूरी  है |

Objective of Uttarakhand ration card list

उत्तराखंड में राशन कार्ड भी उन्ही के  बनाये जाते हैं जो मध्यम वर्गीय परिवार से होते हैं ऐसे में उत्तराखंड की सरकार के द्वारा 4  तरह के राशन कार्ड जारी करदिए जाते हैं।  APL , BPL, Green कार्ड तथा FY । जिसमें सभी परिवारों की आर्थिक स्थिति को देखकर  उनको राशन कार्ड बांटे जाते है।

जिससे  हर एक राशन कार्ड में अलग तथा निम्न कीमत में अनाज को दिया जाता है। सरकार  के द्वारा आपकी कमाई के अनुरूप राशन कार्ड प्रदान करती है।

कई लोग ऐसे भी होते हैं जो राशन कार्ड के लिए फॉर्म तो भरते हैं लेकिन उन्हें  ये मालूम भी नहीं होता है कि उनका नाम राशन कार्ड में आ पाया है या नहीं आया है। इसको जानने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा ऑनलाइन Uttarakhand Ration Card List को जारी किया गया है।

इसमें आप अपना नाम बेहद आराम से देख सकते हैं। इसके साथ ही बहुत से स्थानों  में ऐसा भी देखा जाता है की कुछ उम्मीदवारों ने राशन कार्ड के लिए फॉर्म तो भरा होता है लेकिन उन्हें राशन कार्ड मिलता नहीं है । ऐसे मे अपने नाम को आप ऑनलाइन ही लिस्ट में  देख सकते हैं तथा  आपका नाम  अगर लिस्ट में आता है तो आप इसके लिए शिकायत भी  दर्ज  कर सकते हैं।

Uttarakhand Ration Card List @ fcs.uk.gov.in

यहां पर आपको उत्तराखंड की राशन कार्ड  योजना के फायदे के बारे में बताया जा रहा हैं कि अब आप भी कैसे राशन कार्ड की लिस्ट से फायदा ले सकते हैं।

  • जिन उम्मीदवारों ने राशन कार्ड के लिए फॉर्म भरा था खाद्य आपूर्ति विभाग  की तरफ से  उन लोगो का नाम राशन कार्ड की  लिस्ट में अपडेट कर दिया जाता है। राशन कार्ड की लिस्ट में उन्ही उम्मीदवारों का नाम जारी होता है जिन्होंने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया हो।
  • अब आवेदनकर्ताओं को अपने नाम को देखने के लिए किसी भी सरकारी ऑफिस में जाने की जरूरत  नहीं होगी तथा इससे आपके वक्त व पैसे दोनों की बचत भी हो सकती है
  • राशन कार्ड एक तरह का ऐसा कागज है। जो आपको आपके राज्य के नागरिक होने  को दिखाता है।
  • सरकार के द्वारा बहुत सी योजनाओं की शुरुवात की जाती है उनका फायदा उठाने के लिए आपको अपने सरकारी प्रमाण पत्र को जमा करने की जरूरत भी  होती है  और जिसमें से एक राशन कार्ड भी  होता है जिससे आप योजनाओ का फायदा  लिया जा सकता हैं।
  • अगर  आप अपना किसी भी सरकारी सर्टिफिकेट को बनबा रहे हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने राशन कार्ड की फोटोकॉपी को जमा करना पड़ेगा इसके पश्चात  ही आपके दस्तावेज बनाये जायेंगे।
  • अगर आपके पास राशन कार्ड है तो उत्तराखंड सरकार के द्वारा सरकारी राशन की दुकान से  निम्न कीमत में अनाज को प्राप्त किया जा सकते हैं।

उत्तराखंड राशन कार्ड की योग्यता

  • आवेदन करने वाले का  उत्तराखंड का स्थाई निवासी  होना बेहद जरूरी  है।
  • वे व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं जिनके पास राशन कार्ड है ही नहीं ।
  • नए शादीशुदा जोड़े भी  नए राशन कार्ड के लिए  फॉर्म भर सकते हैं।
  • वह सारे व्यक्ति  जिनके पास अस्थाई राशनकार्ड है या फिर उनकी तारीख खेत हो चुकी है वह लोग भी आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पहचान का प्रमाण
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल फोन नंबर
  • ईमेल आईडी
  • वार्ड पार्षद/प्रधान द्वारा जारी सब घोषणा पत्र

Uttarakhand Ration Card Online Apply

यदि कोई उत्तराखंड  का नागरिक राशन कार्ड के लिए अपना आवेदन देना चाहते हैं   तो वह व ऑनलाइन याऑफलाइन माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के के लिए दोनों  online और offline प्रकिया नीचे दी गयी है।

Uttarakhand Ration Card Application Form Download From fcs.uk.gov.in

उत्तराखंड राशन कार्ड के लिए  उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन देने के लिए आपको आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा जिसके लिए आप निचे दिए  गए चरणों का पालन करें ।

  1. सबसे पहले आपको उत्तराखंड खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग की  आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
    fcs.uk.gov.in
  2. यहां पर आपको  डाउनलोड के  विकल्प का चयन करना होगा ।
  3. अब आपके सामने उत्तराखंड राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा ।
    Uttarakhand Ration Card Application Form Download
  4. लिंक पर क्लिक करने के बाद उत्तराखंड राशन कार्ड आवेदन पत्र डाउनलोड हो जायेगा ।
  5. आप इस आवेदन पत्र का  प्रिंटआउट निकाल कर ध्यानपूर्वक भरे तथा अपनी आवेदन प्रकिया को पूरा करें।

उत्तराखंड राशन कार्ड (ऑफलाइन आवेदन)

  1. ऑनलाइन माध्यम से आवेदन  करने के  लिए सर्वप्रथम आपको आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा जिसकी  प्रिक्रया ऊपर दी गयी है।
  2. आप इस आवेदन पत्र को आप सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान या खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग  से भी  प्राप्त कर सकते हैं।
  3. इस आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरने के पश्चात उसके साथ दस्तावेजों को संगलन करें।
  4. अब इस आवेदन पत्र को आप सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान या सम्बन्धित विभाग में जमा करें जहा से अपने यह आवेदन पत्र प्राप्त किया  था।
  5. इस तरह आपके राशन कार्ड के लिए आवेदन प्रकिया पूरी हो जायेगी तथा कुछ दिनों पश्चात आपका राशन कार्ड बन कर आ जायेगा।

 

उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट 2021 ऑनलाइन कैसे देखे?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।

  1. सबसे पहले आपको उत्तराखंड खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग की  आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  2. यहाँ पर आपको Ration Card Details के विक्लप का चयन करना होगा ।
    उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट 2021
  3. अब आपके सामने न्य पेज खुल कर आएगा जहां पर आपको कैप्चा कोड भर का  Verify के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  4. अब आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा जहां  आपको निम्न जानकारी सेलेक्ट करनी होगी –
    • State,
    • District ,
    • DSO,
    • Scheme,
    • Date,
    • Report Name
  5. सभी जानकारी भरने के बाद आपको view Report के विक्लप का चयन करें  ।
  6. अब आपको DISTRICT SUPPLY OFFICE  के विक्लप का चयन करें ।
  7. DISTRICT SUPPLY OFFICE के विकल्प के चयन के पश्चात अपनी तहसील (ARO) के विकल्प का चयन करें ।
  8. तहसील (ARO) के विकल्प के चयन के पश्चात अपने दुकानदार के नाम के आगे दिए गए नंबर पर क्लिक करें ।
  9. दुकानदार के नाम  वाले नंबर का चयन करने के पश्चात आपके सामने राशन कार्ड की सूचि  खुल कर आ जाएगी, जहां आप अपना नाम देख सकते हैं।

राशन कार्ड में संशोधन/ ट्रांसफर/ डुप्लीकेट/ रिन्यूअल/ कैंसिलेशन करने की प्रक्रिया

बहुत बार राशन कार्ड के कुछ विवरण गलत भरें जाते हैं। जिनमे सुधार की आवश्यकता होती है। यदि आप अपने राशन कार्ड में किसी प्रकार का संसोधन, ड्यूप्लिकेट राशन कार्ड, रिन्युअल या ट्रांसफर करना चाहते हैं तो यआपको निचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा ।

  1. सर्वप्रथम आपको  अपने नजदीकी डीएसओ/जीपीओ के कार्यालय जाना होगा।
  2. अब  यहां पर आपको अपने आवश्यकता अनुसार संबंधित फॉर्म प्राप्त करना है ।
  3. फॉर्म प्राप्त करने के पश्चात आप इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी दर्ज करें जैसे की आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि ।
  4. फॉर्म भरने के बाद सभी जरुरी दस्तावेजों को संगलन करें ।
  5. फॉर्म का एक बार अच्छे से निरक्षण करने के पश्चात फॉर्म को डीएसओ/जीपीओ के कार्यालय में  सबमिट करें साथ ही  आवेदन शुल्क का भुगतान करें ।
  6. फॉर्म जमा होने के पश्चात आपको एक refrence नंबर दिया जाएगा जिस से आप आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते है ।

Contact ( हेल्पलाइन)

इस  लेख  के माध्यम से हमने आपको  Uttarakhand Ration Card List से संबंधित सभी जानकारी प्रदान की है । यदि आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप निचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें तथा fcs.uk.gov.in पर visit करें |

Uttarakhand Ration Card contact details

 

Leave a Comment