प्रधानमंत्री रोज़गार योजना 2021 | PMRY Loan Yojana Status | Pradhan Mantri Rojgar Yojana Apply Online

Pradhan Mantri Rojgar Yojana | PMRY Full Form | प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना | 

प्रधानमंत्री रोज़गार योजना के तहत भारत सरकार हमारे भारत के बेरोज़गार युवाओ को खुद का रोज़गार शुरू करने के लिए बेहद ही अच्छा अवसर दे  रही है | हमारे भारत देश के बेरोज़गार युवा जो अपना स्वयं का काम शुरू करना चाहते है वो अभिलाषी Pradhan Mantri Rojgar Yojana का फायदा ले सकते है | हमारे प्रिय मित्रो आज हम इस लेख में प्रधानमंत्री जी की  रोज़गार योजना 2021 के बारे में सारी  जानकारी जैसे  कि पंजीकरण की प्रक्रिया व दस्तावेज़ तथा पात्रता एवम् आवेदन इत्यादि  के बारे में बताने जा रहे है |

PMRY -  Pradhan Mantri Rojgar Yojana.

Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2021

इस योजना के  तहत हमारे देश के बेरोज़गार युवाओ को कम से कम  ब्याज दर खुद  का  व्यापार शुरू करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा विभिन्न बेंको के जरिए से ऋण सुलभ  करवाया जायेगा | इस योजना के अन्तर्गत आवेदन करने के लिए इच्छुको की उम्र 18 से 35 वर्ष होनी अनिवार्य है  | 

Sewayojan UP | उत्तर प्रदेश रोजगार मेला

इस योजना के तहत आवेदन करने वाले इच्छूको के शुरू किये जाने वाले व्यापार की कुल व्यय 2 लाख रुपए तक ही होनी चाहिए | जो व्यक्ति खुद का व्यापार शुरू करना चाहते है पर वो आर्थिक स्थिति के कमज़ोर होने की वजह से  शुरुआत नहीं कर सके वह युवा इस योजना का फायदा ले  सकते है |

Highlights of Pradhan Mantri Rojgar Yojana

योजना का नामप्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY)
लाभार्थीभारत देश के बेरोजगार युवा
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
लाभबेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटdcmsme.gov.in/schemes/

Also Read >>> MGNREGA Works list 2021 | (State Wise) NREGA Job Card list

PMRY Loan Yojana 2021

देश  के आर्थिक रूप से अशक्त बेरोज़गार नौजवान जिन लोगो के परिवार की वार्षिक कमाई  के सारे साधनों को मिला कर 40 हजार रूपये तक है वही नौजवान PMRY Loan Scheme 2021 के तहत आवेदन  प्रक्रिया कर सकते है |  हमारे देश के आर्थिक  कमज़ोर बेरोज़गार  नौजवानों को भारत सरकार 10 से  लेकर 15 दिन तक का  मुफ्त ट्रेनिंग भी देगी जिससे हमारे देश के नौजवान खुद के  व्यापार को सुकुशलता से बड़ा सके | भारत की सरकार ने भारत  की बढ़ती बेरोज़गारी को हटाने के लिए  PMRY 2020  की शुरूआत की  है  | इस योजना के अंतर्गत महत्वपूर्ण रूप से SC यानि अनुसूचित जाति , एसटी यानि अनुसूचित जन जाति ,तथा महिला के वर्ग व पिछड़े वर्ग यानि OBC को आरक्षण दिया  है |

प्रधानमंत्री रोज़गार योजना का उद्देश्य

हम  सभी जानते हैं कि हमारे देश में कोरोना के  वायरस की वजह हुए लॉक-डाउन  से हमारे  देश के ऐसे युवा जिनके पास  काम था, उनमे से अधिकतर  व्यक्ति बेरोजगार  हो गए  हैं और कई युवा पहले से ही बेरोजगार थे और उनको अब  और भी  रोजगार  नहीं मिल रहा है। इसी समस्या से निजात पाने के लिए भारत  की  केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना  को शुरू  किया  है जिससे  हमारे देश की युवा पीढ़ी को एक स्वयं  का  काम मिल सके।

इस योजना का  मुख्य उद्देश्य देश के बेरोज़गार  युवा लोगो  को खुद का काम  शुरू करने के लिए कम ब्याज  पर बैंको द्वारा लोन  प्राप्त कर के आर्थिक सहायता को देना है, जिस से की देश की युवा पीढ़ी तरक्की   की तरफ जा  सकें। इस योजना  से देश की युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर  बनाया जायेगा, जिससे हमारे  देश के बेरोज़गार  युवा पीढ़ी  को अपना व्यापार शुरू करने के लिए प्रोत्साहना मिलेगी ।

पीएम रोजगार योजना के अंतर्गत ब्याज दरें

इस योजना के अन्तर्गत अलग  धनराशि  पर अलग  ब्याज दर लिया जाना तय हुआ है। इस के सम्बन्ध में रिजर्व बैंक के द्वारा सही समय  पर  निर्देश जारी कर दिए जायेंगे। इस वक्त समय  किये गए दिशा  निर्देशो के अनुरूप आप प्रधानमंत्री जी के रोजगार लोन योजना के  अन्तर्गत ₹25 हजार  का ऋण 12% के ब्याज पर पा सकते हैं। 25 हजार से 1 लाख तक 15.5% का  ब्याज देना होगा, लोन की धन राशि के बढ़ने के साथ साथ  ही ब्याज की  दर भी  बढ़ती चली  जाएगी।

प्रधानमंत्री रोजगार योजना 2021 के अंतर्गत लोन की राशि

केंद्र सरकार  के द्वारा की गई पहल प्रधानमंत्री रोजगार योजना 2021 के अंतर्गत  अलग-अलग  जगहो के लिए अलग-अलग ऋण की सीमा निर्धारित की गई है। इस योजना के तहत उद्योग  के क्षेत्र के लिए दो लाख रुपए की रकम को तय किया गया है, वही कारोबारी क्षेत्र  के लिए ₹ 10 लाख  तय  किया गया है।  व्यापार में कार्यकारिणी पूंजी के लिए अधिकतम ₹10 लाख  निर्धारित किए  गए  है।

पीएम रोजगार योजना के तहत लगने वाले वाले उद्योग

  • खनिज आधारित उद्योग
  • वनाधारित उद्योग
  • कृषि आधारित और खाद्य उद्योग
  • रसायन आधारित उद्योग
  • इंजीनियरिग और गैर पराम्परागत ऊर्जा
  • वस्त्र उद्योग। (खादी को छोड़कर)
  • सेवा उद्योग

Pradhan Mantri Rozgar Yojana मुख्य तथ्य

  • केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना के तहत लाभार्थियों को 10% से  लेकर 20% तक की सब्सिडी भी दी जाएगी |
  • इस योजना का  फायदा  कम कमाने वाले  बेरोज़गार नवयुवक व नवयुवतियां  ले सकते हैं।
  • प्रधानमंत्री रोजगार योजना  के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वालो को को केंद्र सरकार  के द्वारा 10 लाख का अधिकतम लोन  बैंको के द्वारा दिया जायेगा।
  • इस योजना के  तहत आवेदन करने वाले  के परिवार की वार्षिक आय 40 हजार रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति यानी एससी तथा अनुसूचित जन जाति वर्ग  यानि एसटी के लाभार्थियों को 22.5% का आरक्षण दिया जायेगा और  पिछड़े वर्ग के लाभार्थियों  यानि ओबीसी को 27% आरक्षण भी  दिया जायेगा।
  •  भारत देश के युवको के  द्वारा शुरू किये जाने वाले व्यापार की कुल लागत 2 लाख से तक ही  होनी चाहिए |

प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) के लिए पात्रता मानदंड

इस योजना का फायदा  प्राप्त करने  के लिए आपको दिए गए योग्यता के  मानदंडों को  जरूरी रूप से इन प्रकार  से पूरा करना होगा –

  • पीएम रोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदन करने वाले की उम्र 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष की  उम्र होनी जरूरी है ।
  • यदि आवेदन करने वाला इस योजना के तहत आवेदन करने की इच्छा रखता है तो उसकी शिक्षा की  योग्यता कम-से-कम 8 वी क्लास पास  होनी चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए आवेदन करने वाले का का पक्का निवास प्रमाणपत्र जो कि 3 साल पुराना  होना चाहिए , वह है तो वह व्यक्ति  इस योजना के तहत आवेदन  को कर सकता है।
  • पूर्व सैनिकों,  महिलाओं विकलांग   लोगों को  इसमें 10 वर्ष की  आयु की छूट  भी दी गई है, यह व्यक्ति 35 की आयु  के पश्चात भी अगले 10 वर्ष तक भी आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना के तहत  आवेदक की पारिवारिक  वार्षिक आय 40 हजार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • यदि आवेदन करने वाले व्यक्ति ने किसी भी बैंक से पहले ही कोई लोन लिया  है तो वह  व्यक्ति  इस योजना के योग्य नहीं होगा।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • शुरू किये जाने वाले व्यवसाय का विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पीएम रोजगार योजना का लाभ लेने के लिए महत्वपूर्ण आंकड़े

आवेदन कर्ता की आयु18 से 35 वर्ष
आवेदक की शैक्षणिक योग्यतान्यूनतम 8वीं कक्षा पास
वार्षिक आयआवेदन कर्ता के परिवार की वार्षिक आय रु 40,000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
निवासआवेदक का स्थाई निवास दस्तावेज कम से कम 3 साल पुराना होना चाहिए
ब्याज दरबैंक द्वारा निर्धारित सामान्य ब्याज दर
ऋण वापसी का समय3-7 साल तक,  प्रारंभिक अधिस्थगन का समय समाप्त होने के बाद
लोन डिफाल्टरकिसी भी नेशनल/प्राइवेट बैंक/nationalized financial institution/ cooperative बैंक द्वारा डिफॉल्टेर नहीं होना चाहिए
सब्सिडी और मार्जिन मनी  15% तक सब्सिडी सीमित होगी
कोलैटरल2 लाख तक की राशि  वाली परियोजना के लिए कोई कोलैटरल नहीं होगा
आरक्षणमहिलाओं सहित कमजोर वर्ग (SC/ST )

प्रधानमंत्री रोज़गार योजना 2021 के लिए आवेदन कैसे करना है?

आपके द्वारा दिए गए योग्यता के  मानदंडों को पूर्ण किये जाने के बाद में आप दिए गए पॉइंट्स से  ऑनलाइन मोड में आवेदन  को कर सकते हैं।

  • पहले आपको  योजना की आधिकारिक वेबसाइट खोलनी है। इसके पश्चात आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा आपको उसे डाउनलोड कर लेना है। इसके पश्चात  आपके समक्ष आवेदन फॉर्म खुलेगा ।
  • इस फॉर्म में आपको अपनी निजी जानकारी का वर्णन करना है  जैसे कि आवेदन करने वाले  का नाम  व आधार कार्ड नंबर  तथा मोबाइल का नंबर इत्यादि जमा करना है। इसके बाद फिर सारे जरूरी कागज फॉर्म के साथ  नत्थी करना है।
  • इस आवेदन फॉर्म की  सारी फॉर्मेलिटी  पूरी होने के पश्चात ही आवेदन फॉर्म को जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते हैं उस बैंक में जमा करना है ।
  • बैंक में फॉर्म जमा करने के पश्चात बैंक  के द्वारा कागज के  प्रमाणीकरण के बाद एक हफ्ते के अंदर आपसे संपर्क कर लिया जायेगा।
  • आवेदन फॉर्म के प्रमाणीकरण के पश्चात ही  इस योजना के अनुरूप व्यापार  आरंभ करने के लिए बैंक  के द्वारा आपको लोन  दिया जायेगा।

Contact Us

इस लेख में हमने आपको प्रधानमंत्री रोज़गार योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है। यदि आपको किसी तरह की समस्या का सामना कर रहे  है, तो आप निचे दी गयी ईमेल के माध्यम से अपनी सभी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Email Address : [email protected]

FAQ

What is full form of PMRY?

PMRY full form is Pradhan Mantri Rojgar Yojana.

Leave a Comment