Table of Contents
Highlights of PM Modi Speech On National Education Policy 2020
National Education Policy 2020 के एक साल पूरा होने पर माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को संबोधित करते हुए कुछ नए योजनाओ की घोषणा की जिनको हमने इस लेख में बताया है आप इस लेख को अंत तक पढ़े |
Vidhya Pravesh
कक्षा एक की तैयारी को सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सुझावों पर एनसीईआरटी द्वारा बच्चों के लिए 3 माह का School prepration Module विद्या प्रवेश तैयार किया गया है। इस पाठ्यक्रम में अक्षर ध्वनि शब्द आकार और संख्या सीखने के लिए रूप से रोचक गतिविधियां है। इसके बच्चों के पूर्व में साक्षरता पूर्व गणना और सामाजिक कौशल का विकास होगा। Vidhya Pravesh का लक्ष्य शिक्षा के प्रारंभ से ही आधारशिला को मजबूत करना ताकि सब समान रूप से समझ सके और बढ़ सके और बढ़ सके ।
Prime Minister Narendra Modi launches multiple key initiatives including Academic Bank of Credits and National Digital Education Architecture, in the field of education pic.twitter.com/KjtGZibjI1
— ANI (@ANI) July 29, 2021
Indian Sign Language
Indian sign Launguage की मेरी सीमाएं और सामर्थ्य को पहचान कर अब किताबे तथा अधिगम सामग्री भारतीय भाषाओं के भांति अब भारतीय सांकेतिक भाषा में भी उपलब्ध है।
सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए ISLRTC , NIOS और NCERT ने कक्षा 1 से 12 तक के 1200 से भी ज्यादा शैक्षिक वीडियो कार्यक्रमों को भारतीय संस्कृत भाषा में बनाया है | यह सभी वीडियो आप DIKSHA Web Portal पर देख सकते है |
NISHTHA 2.0
NISHTHA 2.0 दुनिया का सबसे बड़ा शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम है । इस शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य शिक्षकों को इस प्रकार से तैयार करना ताकि वह सभी बच्चों की प्रतिभा की परख कर उसे विकसित कर सके ।
Delhi School of Excellence Admission
प्राथमिक स्तर पर शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए अब NISHTHA 2.0 पर नवनिर्मित 68 modules है जिसके द्वारा माध्यमिक स्तर के लगभग 1000000 शिक्षकों को आसानी से प्रशिक्षित किया जा सकता है।
SAFAL ( Structured Assessment For Analyzing Learning )
यह CBSE के 25000 स्कूल के लगभग 5000000 विद्यार्थियों के लिए तैयार किया गया है। यह विद्यार्थी grade 3 , grade 5 तथा grade 8 में पढ़ने वाले है | इस compitency based assesement SAFAL में बच्चो का आकलन निचे दिए गए 3 तथ्यों के base पर किया जायेगा –
- Core Concepts
- Application Based Questions
- High Order Thinking Skills
AI For ALl
Artificial Intelligence नई दुनिया का ईंधन है । भारत की AI रणनीति AI For ALL की सोच पर बनाई गयी है |
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी की गयी राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020 सही मायने में भारत को AI Ready बनाने के लिए AI Skills के महत्व की पुष्टि करती है।
Features Of AI For All
- यह भारतीय शिक्षा मंत्रालय , CBSE तथा Intel India द्वारा develope किया गया है |
- इस cource को मात्र 4 घंटो में पूरा किया जा सकता है |
- यह कोर्स 11 भारतीय भाषाओ में उपलब्ध है |
- इस कोर्स को दृष्टिहीन (Blind ) व्यक्ति भी आसानी से पूरा कर सकता है |