[Apply Online] प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट PMAY 2022 | Pradhan Mantri Awas Yojana Registration

प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा केंद्रीय सरकार देश के Economically Weaker Section (EWS), Lower Iconomic Group(LIG ) एवं Middle Income Group के व्यक्तियों को जिनके पास स्वंय का घर उपलब्ध नही है उनको स्वयं के पक्के घर उपलब्ध कराती है। प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्यान्वयन मोदी सरकार द्वारा दिनांक 22 जून , 2015 से किया जा रहा है। इस योजना का लक्ष्य वर्ष 2022 तक प्रत्येक पात्र परिवार को उनका स्वंय का घर उपलब्ध कराना है।
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट

प्रधानमंत्री आवास योजना

PMAY Yojana के अंतर्गत सरकार द्वारा शहरी इलाको में झुग्गी झोपड़ी, कच्चे मकानो मे रहने वाले एवं आर्थिक रूप से कमजोर (ews), निम्न आय वर्ग (lig) , और माध्यम आय वर्ग (mig ) के व्यक्तियो को शामिल किया जायेगा। अगर आप भी आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म खोज रहे है तो हम आज आपको प्रधान मंत्री आवास योजना  2021-22 से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे है।

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List

PMAY Gramin List

प्रधान मंत्री आवास योजना को मुख्य रूप से दो घटक में बांटा गया है, जो इस प्रकार है ;

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ( PMAY-G )

प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण 2021 का मुख्य उद्देश्य भारत के ग्रामीण क्षेत्रों परन्तु दिल्ली एवं चंडीगढ़ को छोड़कर के देश के नागरिकों को economical and accessible घर उपलब्ध कराना है।

प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के cost-sharing mechanism के अंतर्गत , केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारें 60:40 अनुपात में
Affordable Housing Units (AHU) की लागत साझा करती हैं।

पूर्वोत्तर राज्यों के मामले में, PMAY-G के अंतर्गत AHU की लागत 90:10 के अनुपात में साझा की जाती है।

प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी (PMAY-U)

Pradhanmantri Awas Yojana Urban का उद्देश्य भारत के शहरी क्षेत्रों में Affordable Housing Units (AHU) प्रदान करना है।

वर्तमान समय में इस योजना में 4,300 से अधिक towns को कवर किया गया है।

PMAY-U को तीन चरणों में लागू किया जा रहा है अर्थात प्रधान मंत्री आवास योजना सूची अंतिम चरण

(i) चरण 1:

  • प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी के चरण 1 को अप्रैल 2015 से मार्च 2017 तक निष्पादित किया गया था।
  • PMAY-U के चरण 1 केअंतर्गत , विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के सौ से अधिक शहरों को कवर किया गया था।

(ii) चरण 2:

  • PMAY-U के चरण 2 में, विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के दो सौ से भी अधिक शहरों को अप्रैल 2017 से मार्च 2019 तक cover किया गया था।

(iii) चरण 3:

  • प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के चरण 3 केअंतर्गत , सरकार ने योजना के चरण 1 एवं चरण 2 में छूटे हुए शहरों को लक्षित किया है।
  • केंद्र सरकार का लक्ष्य प्रधान मंत्री PMAY-G चरण 3 के कार्यान्वयन को मार्च 2022 तक पूरा करना था ।

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट  नई अपडेट

कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से  देश की अर्थव्यवस्था को काफी नुकशान पंहुचा इसी नुकशान को काम करने के लिए  एवं देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए प्रधानमंत्री जी  ने 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा। इस घोषणा की दूसरी किश्त देश की वित् मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा जारी की गयी है | इस दूसरी किश्त में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश के प्रवासी मजदूरों एवं शहरी गरीबो को राहत प्रदान की जाएगी |

वित् मंत्री ने कहा है कि इस प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत देश के जो प्रवासी मजदूर अथवा गरीब लोग अपने रोजगार के लिए अन्य किसी शहर में जाते है तो उनके लिए सरकार किराये के घर तैयार किये जायेगे।  जो मजदूरों एवं गरीब लोगो को सस्ते किराये पर घर उपलब्ध कराये जायेगे | ताकि वे प्रवासी मजदूर कम किराया खर्च करके शहर में रह सकें। प्रधान मंत्री आवास योजना  के माध्यम से सरकार मकान बनाने के लिये आपको विभिन्न बैंको द्वारा ऋण की व्यवस्था उपलब्ध  कराती है एवं लाभार्थी द्वारा दिए गए ऋण की ब्याज दर पर केन्द्र सरकार subsidy प्रदान करती है।

PMAY के तहत शहरों में लाभार्थियो को 3% (तीन प्रतिशत ) से लेकर 6.50% (छः प्रतिशत ) तक ब्याज पर subsidy उपलब्ध करायी जाती है। यह ब्याज सब्सिडी पहली बार घर खरीदने पर ही प्राप्त होगी । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो उद्योगपति अपनी जमीन पर ऐसे घर बनाएंगे उन्हें प्रोत्साहन दिया जाएगा। राज्य सरकारों के साथ मिलकर भी इस काम को किया जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना highlights 

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY ) के अंतर्गत घर खरीदने पर सरकार द्वारा Home Loan के ब्याज पर रु 2.67 लाख की subsidy प्रदान की जाती है।

योजना का नामप्रधानमंत्री आवास योजना
योजना का शुभारंभपीएम नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
प्रारम्भ दिनांक22 जून 2015
लाभार्थीदेश के गरीब लोग
उद्देश्यपक्का घर प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmaymis.gov.in/

Pradhan Mantri Awas Yojana

Pradhan Mantri Awaas Yojana के तहत शामिल राज्यों की सूची

  • अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह
  • आंध्र प्रदेश
  • अरुणाचल प्रदेश
  • असम
  • बिहार
  • चंडीगढ़
  • छत्तीसगढ
  • दादरान और नगर हवेली और दमन और दीव
  • दिल्ली
  • गोवा
  • गुजरात
  • हरियाणा
  • हिमाचल प्रदेश
  • जम्मू और कश्मीर
  • झारखंड
  • कर्नाटक
  • केरल
  • लद्दाख
  • मध्य प्रदेश
  • महाराष्ट्र
  • मणिपुर
  • मिजोरम
  • मेघालय
  • नगालैंड
  • दिल्ली
  • उड़ीसा
  • पुदुचेरी
  • पंजाब
  • राजस्थान Rajasthan
  • सिक्किम
  • तमिलनाडु
  • तेलंगाना
  • त्रिपुरा
  • उत्तर प्रदेश
  • उत्तराखंड
  • पश्चिम बंगाल

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन कैसे करें ?

यदि आप भी इस योजना के तहत आवदेन करने की इच्छा रखते है तो सबसे पहले आपको सभी जरूरी सुचनाये जैसे पात्रताए , रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एवं उनसे जुड़ी दिशा निर्देशा के बारे मे जानकारी होना आवश्यक है

आप प्रधान मंत्री आवास योजना के मुख्य घटक के तहत आवेदन कर सकते है।

प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • उसकी की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  •  उस व्यक्ति के पास स्वयं का कोई पक्का घर या प्रॉपर्टी नहीं होनी चाहिए।
  • इसके अतिरिक्त आवेदक की परिवार के किसी सदस्य के पास भी पक्का घर या प्रॉपर्टी नहीं होनी चाहिए।
  •  अंतिम में वह व्यक्ति पहले से सरकारी आवास योजना का लाभ ना ले रहा हो।

PMAY में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पत्र व्यवहार का पता
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की पासबुक
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G ) में आवेदन

PMAY-G के तहत ग्रामीण क्षेत्रो के आवेदकों के लिए कोई भी ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है , जिससे वे स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सके।

pradhan mantri awas yojana gramin apply online

ग्रामीण क्षेत्रो में प्रधान मंत्री आवास ग्रामीण में आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित निर्देशों को पालन करना आवश्यक है।

  1.  सर्वप्रथम आपको अपने ब्लॉक अथवा तहशील में जाना होगा।
  2. कार्यालय में आपको कार्यकर्ता से PMAY-G के आवेदन लिए Request करना होगा।
  3. वह व्यक्ति आपको सभी सूचनाएं अथवा आवश्यक दस्तावेज की जानकारी दे देंगे।
  4.  इसके साथ ही आवश्यक फॉर्म दिया जाएगा जिसे आप को सही प्रकार से भरकर ब्लॉक पर जमा करना होगा।
  5. एवं फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज attach कर दें।

NOTE : ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते , सरकार उन्हें ऑफलाइन सुविधा अर्थात ब्लॉक या तहसील से आवेदन की सुविधा।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PMAY-U) में आवेदन

यहाँ आप तीन विकल्प पर आवेदन कर सकते है। जिनकी प्रक्रिया सामान होंगी।

  • For Slum Dwellers
  • The benefit under the other 2 components
    • AHP
    • BLC / BLCE
  • Credit Linked Subsidy Scheme (CLSS)

प्रक्रिया

  1. सर्वप्रथम आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । आपके सामने  वेबसाइट का होम पेज खुल आ जायेगा।
    Pradhan Mantri Awas Yojana Registration
  2. अब  आप होम पेज में  Citizen Assessment > Apply Online पर जाएँ।
  3.  यहाँ पर आप अपना पात्रता अनुसार विकल्प का चयन करें।
    3 4
  4.  इसके बाद आपके सामने एक Consent for Aadhaar Authentication फॉर्म खुल आएगा।
  5. इस फॉर्म में आपको आधार संख्या तथा आधार अनुसार अपना नाम दर्ज करना है।
  6. अब आपको Click here to indicate that you have read and agree to share Aadhaar. को सही करना है।
  7. अंतिम में आपको Check बटन पर क्लिक करना है।
  8. इसके बाद आपके सामने अब एक आवेदन फॉर्म खुल आएगा।
  9. अब Online Registration Form में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही जांचते हुए दर्ज़ , जैसे;
    • परिवार के मुखिया का नाम
    • राज्य का नाम
    • जिले का नाम
    • आयु
    • वर्तमान पता
    • मकान संख्या
    • मोबाइल नंबर
    • जाति
    • आधार नंबर
    • शहर और गांव का नाम
  10.  फॉर्म को सबमिट करने से पूर्व आप एक बार आवेदन फॉर्म में दर्ज़ की जानकारियों की जांच कर ले की वह सही प्रकार से दर्ज़ की गई है।
  11. इस प्रकार से आप प्रधानमत्री आवास योजना का आनलाईन आवेदन कर सकते है।

आप को इन विषयों में भी जानना आवश्यक है , यदि आप प्रधान मंत्री आवास योजना के आवेदक है ,

PMAY Helpline Number

यदि आप को प्रधान मंत्री आवास योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी , समस्या या प्रश्न पूछना हो , तो यहाँ आप हेल्पलाइन नंबर से  संपर्क कर सकते है।

  • +011-23060484,
  • +011-23063285,
  • +011-23061827,
  • +011-23063620,
  • +011-23063567

आप अपनी समस्या एवं सवाल को निचे Comment Box में पूछ सकते है , हम आप को संभवत जल्द उसका हल आपको बता सकते है।

Leave a Comment