Mgnrega Assam job card list 2021-22 – Nrega Assam | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट असम, मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें, Mnrega Assam Job Card List Check Kese Kare
Mgnrega Assam Job Card List : इस योजना कि शुरुआत 7 सितंबर 2005 को सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए गई है। योजना की शुरूआत में इसका नाम राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम रख गया था। परन्तु बाद में 2 अक्टूबर 2009 को इस योजना का पुन: नामकरण किया गया। अब इसका नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी कर दिया गया है। इस योजना में सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में लाेगों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारण किया है। इस योजना के अंतर्गत आपको अपने ही क्षेत्र में लोगों को रोजगार दिया जाता है। महात्मा गांधी मनरेगा योजना में ग्रामीण परिवारों के वयस्क सदस्यों कों साल में 100 दिन का काम दिया जाता है।
Table of Contents
Mgnrega Assam से इन लोगों को मिल रहा हैं फायदा
इस योजना के अंतर्गत कोरोना के कारण उत्पन्न संकट से जो भी मजदूर भाई अन्य राज्यों में काम कर रहे थे अब वह अपने राज्यों में वापस आ रहे हैं एवं कोरोना संकट में उन्होंने अपना रोजगार खो दिया है। तब सरकार ने निर्णय किया है कि जो भी प्रवासी मजदूर हैं उन्हे महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना के तहत अपने ही क्षेत्र में काम दिया जायेगा। जिससे वे अपना जीवन-यापन पहले की तरह कर सके एवं अपने घर का खर्च चला सके।
#ProjectUnnati aims to ensure the transition from partial to full employment under MGNREGA.
Eligible beneficiaries in the age group of 18-45 (MGNREGA), 18-35 (DDU-GKY) & 18-45 under RSETIs & KVKs will get 100 days of work stipend if they attend 75% of the training course. pic.twitter.com/Cljq28SAS0
— P&RD Assam (@RuralAssam) December 26, 2021
इस कोरोना संकट को देखते हुए देश कि वित्त मंत्री सीतारमण जी ने मनरेगा योजना में दी जाने वाली मजदूरी को भी बढा दिया है। जिससे लोगो को अधिक लाभ मिल सकेगा। योजना के तहत अपने ही गांव में रोजगार दिया जाता है। योजना के अंतर्गत गौशाला निर्माण कार्य , वृक्षारोपण कार्य, आवास निर्माण, ग्रामीण सडक, सिंचाई कार्य, अधूरी पडी परियोजनाओं को पूरा करने आदि अनेक कार्य दिये जाते है।
Mgnrega Assam job card list 2021-22
गांव के जिन नागरिको ने Mgnrega Assam जॉब कार्ड बनवाने के लिए आवदेन किया है उनकी लिस्ट सरकार ने जारी कर दी है जो आप हमारे द्वारा बताए गये चरणों का पालन करके आसानी से देख सकते हैं। आप घर बैठे ही आसानी से अपनी Nrega Assam जॉब कार्ड लिस्ट देखने की प्रक्रिया निम्नलिखित है।
- सर्वप्रथम आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपको इस पर NREGA JOB CARD LIST क्लिक करना है ।
- इस पर क्लिक करने के उपरांत आपके सामने सभी राज्यों के नाम की लिस्ट खुल कर आ जाएगी।
- इसके बाद आपको ASSAM राज्य का चयन करना है।
- राज्य चयन करने के पश्चात आपके सामने इस प्रकार का एक नया पेज खुलेगा।
- अब आपको इस में कुछ जानकारी दर्ज़ करनी होगी।
- सर्वप्रथम आप जिस भी वर्ष की लिस्ट देखना चाहते उस वर्ष को चुने।
- तत्पश्चात अपने डिस्ट्रिक का चयन करे।
- डिस्ट्रिक भरने के उपरांत आपको अपना ब्लॉक भरना है एवं अपना पंचायत का चयन करना है
- सभी जानकारी भरने के पश्चात आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना है।
- बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी पंचायत जॉब कार्ड लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
- इस प्रकार आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट एवं आवेदन करने वाले व्यक्ति का नाम देख सकते है।
इसी प्रकार अलग अलग राज्य के लोग अपने राज्य की नरेगा जॉब कार्ड देख सकते है , यदि आप असम के निवासी है तो आप Nrega Rajasthan की वेबसाइट पर जा कर अपना जॉब कार्ड प्राप्त कर सकते है |
Nrega Assam job card list
नाम अथवा जॉब कार्ड नंबर में से आपको जॉब कार्ड नंबर पर click करना होगा। इस पर क्लिक करने के उपरांत आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आप आपकी पूरी जानकारी जैसे जॉब कार्ड संख्या, जिसके नाम से आवदेन किया है उसका नाम, आवेदन करने वाले व्यक्ति की कैटेगिरी, जॉब कार्ड धारक का पूरा पता, आपने कब रजिस्ट्रेशन करवाया है एवं आपकी पंचायत, गांव, व तहसील , जिला ये सब जानकारी आप Mgnrega Works List में देख सकते है।
Nrega Assam Job Card पर आपके परिवार की भी पूरी जानकारी दी गई होगी। एक तरफ परिवार के सभी सदस्यों का नाम होगा एवं दूसरी तरफ आपकी बैंक डिटेल्स दिखाई देगा जो की आपने आवेदन करते समय दर्ज़ की थी। इसी पेज पर आपके द्वारा साल में कितने दिन काम किया है आदि की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई होगी है। जॉब कार्ड के अंतर्गत परिवार का जो भी सदस्य काम करता है उसका नाम भी आपको इसमें दिखाई देगा।