नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021-22 | State-wise Mgnrega Job Card List & NREGA works Card रजिस्ट्रेशन

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021-22 , Mgnrega Job Card List 2021-22, हरियाणा, छत्‍तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, बिहार, यूपी, एपमी, राजस्थानमहाराष्‍ट्र, पंजाब महात्मा गांधी नरेगा योजनाManrega works list

मनरेगा योजना में आपको गारंटी रोजगार की सुविधा प्राप्त होती  हैं। नरेगा योजना के अंतर्गत आपको एक वर्ष में 100 दिनों का रोजगार दिया जाता हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी लोग बेरोजगार है इस योजना  की शुरुआत उन लाेगों के लिए ही की गई हैं। शहरी क्षेत्रों के लोग इस योजना के पत्र नहीं हैं। जैसे की आपको पता है  यह कार्ड परिवार के केवल पांच सदस्यों तक बनता हैं।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट – महात्मा गांधी मनरेगा योजना

मनरेगा की लिस्ट कैसे देखते है आज हम आपको इसके बारे में बताने रहें हैं। आप देश के चाहे किसी भी राज्य नागरिक हो आप आसानी से  नरेगा लिस्ट देख सकते हों। नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट (Narega Job Card)  आप अपने मोबाइल या कम्प्यूटर दोनों माध्यमों से  देख सकते हों। नरेगा योजना की पूरी जानकारी हमने पहले की लेख में बता दी हैं आप वहां से देख सकते हों।

Mgnrega Job Card List

पंजाब, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखण्ड, आदि  आप चाहे देश के किसी भी राज्य के नागरिक हो आप सभी  Mgnrega Works List यहां से देख सकते हों। लिस्ट के अतिरिक्त आप अपनी पूरी जानकारी भी यहां देख सकते है जैसे आपका काम कितना है, कब किया और कौनसी तारीख होने वाला हैं। नरेगा job list में आपको अपनी पूरी जानकारी मिल जाती हैं। मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए नीचे दिये निर्देशो का पालन करें।

हमने आपको नीचे सभी राज्‍यों की सूची दिखाई हुई हैं, जिसके सामने हमने उसी राज्‍य का लिंक भी उपलब्ध कराया हैं। आप अपने राज्‍य की सूची देखने के लिए आपको केवल अपने  राज्‍य के सामने वाले लिंक पर क्लिक करना हैं।

                           Name of State             Job Card Details
ANDAMAN AND NICOBAR – अंडमान एण्ड निकोबारView Details
ANDHRA PRADESH – आन्ध्र प्रदेशView Details
ARUNACHAL PRADESH – अरूणाचल प्रदेशView Details
ASSAM – असम ( Mgnrega Assam )View Details
BIHAR – बिहारView Details
CHANDIGARH – चण्डीगढ़View Details
CHHATTISGARH – छत्तीसगढ़View Details
DADRA & NAGAR HAVELI – दादर एण्ड नागर हवेली View Details
DAMAN & DIU – दमन एण्ड द्वीवView Details
GOA – गोवाView Details
GUJARAT– गुजरातView Details
HARYANA – हरियाणाView Details
HIMACHAL PRADESH – हिमाचल प्रदेशView Details
JAMMU AND KASHMIR – जम्मू एण्ड कश्मीरView Details
JHARKHAND – झारखण्डView Details
KARNATAKA – कर्नाटकView Details
KERALA – केरलView Details
LAKSHADWEEP – लक्ष्यद्वीपView Details
MADHYA PRADESH – मध्य प्रदेशView Details
MAHARASHTRA – महाराष्ट्रView Details
MANIPUR – मणिपुरView Details
MEGHALAYA – मेघालयView Details
MIZORAM – मिजोरमView Details
NAGALAND – नागालैंड View Details
ODISHA – उड़ीसाView Details
PONDICHERRY – पाण्डिचेरीView Details
PUNJAB – पंजाबView Details
RAJASTHAN – राजस्थानView Details
SIKKIM – सिक्किमView Details
Telangana – तेलंगाना
 
TAMIL NADU -तमिलनाडूView Details
TRIPURA – त्रिपुराView Details
UTTAR PRADESH – उत्तर प्रदेशView Details
UTTARAKHAND – उत्तराखण्डView Details
WEST BENGAL – पश्चिम बंगालView Details

 

महात्मा गांधी मनरेगा सूची में नाम कैसे देखें

हमने ऊपर की सारणी में आपको सभी राज्यों के नाम उपलब्ध कराये हैं। आप जिस भी राज्य से सम्बन्ध रखते है आप उस राज्य के सामने Click Here पर क्लिक करके अपनी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम चैक कर सकते हों। यह सूची समय-समय पर अपडेट होती रहती हैं। जैसे की प्रतिवर्ष जब भी नया काम तैयार किया जाता है उसके अनुसार। यदि आप जब भी यह सूची देखोगें तो वह आपको अपडेट ही दिखाई देगी। आप इस प्रकार हमारे द्वारा बताये गये तरीके से सभी राज्‍यों की या आपका जो भी राज्‍य हैं उसकी  नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम व अपने मिलने वालों का नाम आसानी से देख सकते हों।

Note – इसी प्रकार अलग अलग राज्य के लोग अपने राज्य की नरेगा जॉब कार्ड देख सकते है , यदि आप असम के निवासी है तो आप Nrega Rajasthan की वेबसाइट पर जा कर अपना जॉब कार्ड प्राप्त कर सकते है |

  1. सर्वप्रथम  आपको अपने राज्य के सामने View पर click करना हैं।
  2. इसके बाद आपके सामने नरेगा की वेबसाइट खुल जायेगी।
  3. अब आपको अपना वर्ष select करना है जिस भी वर्ष की सूची आप देखना चाहते हों।
     NREGA Card check
  4. तत्पश्चात आपको अपना जिला चुनना हैं फिर अपना ब्लॉक या तहसील का चयन करना हैं।
  5. अब अंतिम में आपको अपनी ग्राम पंचायत का चुनाव करना हैं।
  6. इसके बाद अब आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना हैं।
    महात्मा गांधी मनरेगा सूची में नाम कैसे देखें
  7. इस प्रकार से जॉब लिस्ट खुल कर आ जाएगी
    Mgnrega job card

मनरेगा/नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

अब आपके सामने जॉब कार्ड नंबर एवं आपका नाम आ जायेगा। इसके बाद आपको अपने नाम के आगे जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करना हैं। अब आपके सामने आपकी जॉब की details आ जायेगी। जिसमें आपको अपना नाम, पिता/पति का नाम, कैटेगरी, रजिस्ट्रेशन की तारीख, पता, गांव, पंचायत समिति, ब्लॉक और आपकी फोटो आदि उपलब्ध होगी ।

इस प्रकार से आप अपनी महात्मा गांधी नरेगा योजना में अपना नाम चैक कर सकते हों  चाहे आप किसी भी राज्य के निवासी क्यों न हो जैसे की यदि आप असम राज्य में रहते है तो आप Mgnrega Assam की  जॉब कार्ड लिस्ट देख सकते है । यदि आपको  किस समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेन्ट करके भी बता सकते हों।

अधिक जानकारी के लिए आप मनरेगा कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर  जाकर इसकी सम्‍पूर्ण जानकारी  प्राप्त कर सकते है हमने तो  सिर्फ आपको एक तरीका बताया हैं जिस की मदद से आप आसानी से नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देख सकते है।

 

(FAQs) नरेगा योजना में पूछे जाने वाले प्रश्‍न

नरेगा में सभी राज्‍यों की सूची कहां मिलेगी?

यह जानकारी आपको मनरेगा की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगी।  इसके लिए आपको वेबसाइट में  राइट साइड में job card का ऑप्‍शन मिलेगा आपको  उस पर क्लिक कर देना हैं और उसके बाद आपके सामने सभी राज्‍य आ जायेगें।

नरेगा में मजदूरी कितनी प्रदान की जाती हैं?

मनरेगा योजना में जो मजदूरी दी जाती हैं वो देश के सभी राज्‍यों में अलग-अलग दी जाती हैं। अंदाजा लगाय तो लगभग 200-300 रूपये के बीच प्रति दिन मजदूरी दी जाती हैं।

मनरेगा में मजदूरी कैसे मिलती हैं और कितनी मिलती हैं उसके कहां जाये?

मनरेगा की मजदूरी सम्बंधित जानकारी आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है।

जॉब कार्ड में हाजिरी कैसे देखें?

नरेगा जॉब कार्ड की हाजरी(attendance) चैक करने के लिए सर्वप्रथम आपको nrega.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा।  इसके बाद आपको Report वाले option में जाना हैं  यहां पर  आपको Job Cards का ऑप्‍शन दिखाई देगा आप  इस पर क्लिक कर दे। अब आपको वर्ष, जिला, ब्‍लॉक और पंचायत सलेक्‍ट करने के लिए Proceed के बटन पर क्लिक करना हैं।

नरेगा का पेमेंट कितने दिन में आता हैं?

नरेगा का पेमेन्‍ट आप nrega.nic.in वेबसाइट पर जाकर चैक कर सकते है । वैसे नरेगा का पैसा/रूपया काम करने के लगभग 15 से 20 दिनों के बाद आना शुरू हो जाता हैं।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट परिवार में कितने लोगों का बनता हैं?

एक परिवार में एक ही जॉब कार्ड में परिवार के 5 सदस्यों तक का जॉब कार्ड बनता हैं।

नरेगा जॉब कार्ड का आवेदन कैसे करें?

दोस्तों जॉब कार्ड ऑफलाइन ही बनाये जाते हैं।
जॉब कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले प्रधान के पास या फिर पंचायत समिति में जाना होगा।
आप नरेगा सम्बन्धित सभी दस्तावेज भी अपने साथ लेने हैं।
उसके बाद पंचायत समिति में ग्राम प्रधान के पास अपने दस्तावेज़ों जमा करवा दे।
 पंचायत समिति या प्रधान आपके सभी दस्तावेज़ों को कार्यालय में जमा करवा देगें।
उसके बाद कुछ समय बाद आपका नाम नरेगा की लिस्ट में  आ जायेगा।

मनरेगा योजना के तहत कितने दिनों का काम मिलता है?

मनरेगा योजना के अंतर्गत एक वर्ष में 100 दिनों तक काम मिलता हैं।

नरेगा योजना कहां-कहां लागू हैं?

यह नरेगा योजना पूरे देश में लागू हैं परन्तु केवल ग्रामीण क्षेत्रों  में रह रहे लोगो के लिए ही है।

Leave a Comment