PMAY Gramin List 2022 | Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List Download @ rhreporting.nic.in

Pradhan Mantri Awas Yojana |  PMAY Gramin List : भारत सरकार द्वारा शुरू गई  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (पीएमएवाईजी) को पहले इंदिरा आवास योजना (IAY ) के नाम से जाना जाता था। वर्ष 2022 तक “सभी लोगो के लिए आवास” मिल सके इसी  लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इस सामाजिक कल्याण योजना शुरू किया गया था। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मूलभूत सुविधाओं के सहित 25 मीटर के पक्के घर प्रदान किये जाते है । प्रदान किये  गए घरों में आपदा-प्रतिरोधी एवं कम लागत जैसी अनूठी विशेषताएं होंगी तथा सामाजिक-सांस्कृतिक और भू-जलवायु संबंधी विचारों को ध्यान में रखा जाएगा।

pmay gramin list

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin

इस योजना में चयनित लाभार्थियों को  घर निर्माण के लिए 70,000 रुपये तक का होम लोन सुविधा भी उपलब्ध होगी। आवास योजना के अंतर्गत घर के रख-रखाव या वृद्धि के लिए 2 लाख रुपये तक का loanउपलब्ध कराया जाता है। loan राशि पर 3% (विशेष रूप से विकलांग लाभार्थियों के लिए 5%) की ब्याज सब्सिडी उपलब्ध होगी। 2016-17 में PMAY-G में 39 लाख से अधिक घरों को मंजूरी दी गई थी, जिनमें से 19 लाख घरों का निर्माण अब तक जा चूका है। केंद्र ने 2017-18 में 24 लाख घरों को मंजूरी दी है, जिनमें से 7 लाख घर बने हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के एक हिस्से के रूप में वर्ष 2022 तक पूरे भारत में कुल चार करोड़ आवासों का निर्माण करने का लक्ष्य  निर्धारित किया गया  है। लाभार्थियों के चयन का वर्ष 2011 की सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना के आधार होगी।

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List 

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट

 

आवासीय घर की लागत का खर्च केंद्रीय सरकार एवं राज्य सरकार के विभागों के बीच में साझा की जाएगी। मैदानी क्षेत्रों में 60:40 के अनुपात में तथा उत्तर पूर्व और पहाड़ी क्षेत्रों में 90:10 के अनुपात में वित्तीय सहायताप्रदान की जायेगा। सभी मैदानी क्षेत्रों में वित्तीय सहायता के रूप में कुल 1.2 लाख रुपये तथा पहाड़ी क्षेत्रों में 1.3 लाख रुपये आवास निर्माण के लिए प्रदान किए जाएंगे। विशिष्ट खाना पकाने के क्षेत्र के साथ इकाई का आकार 20 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 25 वर्ग मीटर कर दिया गया है।

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List @ rhreporting.nic.in

  1. प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों की नई PMAY Gramin List  लिंक के द्वारा देखी जा सकती है।
    Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List
  2. IAY/PMAYG लाभार्थी चुनें या advance search  का उपयोग करे।
  3. यदि  आपका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लाभार्थी सूची में है तो उस से सम्बंधित जानकारी आपको  कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा ।

एक पंजीकृत फोन नंबर का इस्तेमाल करके प्रधामंत्री आवास PMAY Gramin List की जांच कैसे करें।

आप   दिए गए इस  https://rhreporting.nic.in/ लिंक के माध्यम से PMAY सूची देख सकते हैं अगर आपका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण list में है तो आप संबंधित जानकारी का पता लगा सकते हैं।

Phone number ना होने की स्तिथि में PMAY ग्रामीण लाभार्थी सूची की जांच कैसे करें

अगर आपका  नाम नई list में है, तो लोगों को  वेबसाइट पर advance search के  लिंक पर क्लिक करना है एवं राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत आदि की जानकारी दर्ज़ कर के यह जांच करनी है कि क्या कोई पंजीकरण संख्या नहीं है। नई सूची को नीचे दिए किसी भी जानकारी दर्ज़ कर के नाम जांचा जा सकता है।

  • नाम
  • पिता/पति का नाम
  • बीपीएल खाता संख्या
  • स्वीकृति पत्र
    PMAY Gramin List advance search

सभी जानकारी दर्ज करने के उपरांत आपका PMAY Gramin List में नाम दिखाई देता है या नहीं।  यह देखने के लिए ‘Search’ पर click करें।

Website homepageIndia Schemes

FAQ

जमीन खाली पड़ी  होने पर भी क्या मैं PMAY के लिए पात्र हूँ?

हां आप इस योजना में आवेदन कर सकते है एवं इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

क्या मुझे PMAY के तहत फ्लोर के चयन में कोई छूट मिलती है?

यदि आप एक वरिष्ठ नागरिक या विकलांग व्यक्ति हैं, तो आपको ग्राउंड फ्लोर  या लो-फ्लोर पर एक घर प्रदान किया जाएगा।

सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत subsidy कैसे दी जाती  है?

सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी सीधे राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश के  द्वारा  लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा की जाती है।

यदि सहायक राशि जारी होने के बाद भी घर का निर्माण शुरू नहीं हुआ है ऐसी स्तिथि में क्या होगा ?

अगर ऐसा होता है तो आपको सरकार द्वारा दी गई सहायक रही को सरकार को वापस करनी होगी यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आपके खिलाफ कारवाही भी जा सकती है।

Leave a Comment