Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana 2022 | PMKVY 3.0 | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व पंजीकरण फॉर्म

PM Kaushal Vikas Yojana in Hindi | Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन | PMKVY 3.0 registration online 2022 |कौशल विकास योजना प्रधानमंत्री 2022 ऑनलाइन आवेदन | पीएम कौशल विकास योजना आवेदन

देश के युवा यदि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2022 के अंतर्गत अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चाहते है वह इस लेख के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन सकते है  हमने अपने इस लेख में योजना आधिकारिक वेबसाइट व योजना से जुड़े कोर्स लिस्ट की जानकारी उपलब्ध कराई है  है। इसके अतिरिक्त आपको इस योजना से जुड़ी दिशानिर्देश PDF रूप मेंप्रदान की जा रही  है।

Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana

इसके अतिरिक्त हम यह भी बताएंगे की कैसे  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत pradhanmantri kaushal kendra कैसे खोले? अब युवा इस योजना के  माध्यम से courses करके अपना सिलाई सेंटर, ब्यूटी पार्लर आदि खोल भी  सकते हैं। इस कौशल विकास योजना 2022 में  नर्सिंग कोर्स भी किया जा सकता है।

यदि आप Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana का लाभ प्राप्त चाहते हैं तो आप योजना में आवेदन कर सकते है । हमने अपने इस लेख में आपको योजना से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करायी है  है  जैसे, PM kaushal vikas yojana के दस्तावेज, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, लाभ, आदि।

Pradhanmantri Kaushal Vमिलेगी। इस समस्या को देखतेa PMVKY 3.0

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना में  बेरोजगार युवाओं को Construction, Electronics & Hardware, Food Processing, Furniture & Fittings, Handicroft, Gems & Jewelery जैसे विभिन्न प्रकार की training उपलब्ध कराई जाएगी। देश के सभी युवा युवा इस योजना के लिए पात्र है। तथा उन सभी बेरोजगार युवाओ के लिए सरकार ने विभिन्न  शहरों में ट्रेनिंग सेंटर खुलवा दिए है। इन pradhanmantri kaushal kendra पर युवाओं से  कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा यह सेवा निशुल्क प्रदान की जाएगी। PM Kaushal Vikas Yojana 2022 के तहत सभी बेरोजगार युवाओ को  उनके कौशल के अनुसार रोजगार दिया जाएगा।

eSkillindia Courses List 

भारत  देश के बहुत से बच्चो   10th और 12th के बीच में ही अपना स्कूल और पढाई छोड़ देते है एवं अपने एक उज्जवल भविष्य की नीव नहीं रख पाते है ऐसे ही बेरोजागर युवाओ को  मोदी सरकार उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए। लेकिन अब इस प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को शुरू किया है  Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana में  देश के युवाओं को रोजगार प्रदान कराने के लिए सरकार वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है।

पीएम कौशल विकास PMKVY 3.0 का उद्देश्य

देश में बहुत से ऐसे परिवारों  संख्या है जो अपनी आर्थिक स्तिथि सही न होने के कारण अपने बच्चो की शिक्षा पूरी नहीं करवा पाते है इनमें से कुछ ऐसे भी नागरिक हैं। जो पढ़ाई नहीं करना चाहते। परन्तु  15-16 साल की उम्र में युवा यह नहीं सोचता कि उसे आने वाले समय में पढ़ाई ना करने से नौकरियां नहीं मिलेगी। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बेरोजगार युवा जो अपनी पढ़ाई 10th 12th क्लास में छोड़ देते हैं। उन व्यक्तियों के लिए PMKVY 3.0 को शुरू किया है।

केंन्द्र सरकार का मानना है कि पीएम कौशल विकास स्कीम 2022 के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण दी जाए एवं उनको रोजगार प्राप्त करने मदद की जाए। प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात देश के बेरोजगार युवाओं को certificate भी दिया जाएगा। इस certificate से उन युवाओ को रोजगार प्राप्त करने में मदद मिलेगी साथ ही देश के सभी युवाओं को अपने भविष्य उज्जवल करने  मौका मिलेगा।  यही इस योजना का उद्देश्य है।

Highlights of Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana

लेखप्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ( Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana ) PMKVY 3.0
 शुरू की गयीपीएम नरेंद्र मोदी द्वारा
कब शुरू हुईवर्ष 2015 में
योजना से क्या लाभ हैदेश के युवाओ को रोजगार प्रदान करना
 लाभार्थीदेश के बेरोजगार युवा
 आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

पीएम कौशल विकास योजना के लाभ

  1.  युवाओ को रोजगार उनकी योग्यतानुसार दिया जायेगा मतलब जो युवा जिस क्षेत्र रूचि रखता है उसको उसी क्षेत्र से सम्बंधित कार्य दिया जायेगा।
  2.  10वीं, 12वीं कक्षा में स्कूल छोड़ देने  वाले युवाओ को  योजना लाभ मिलेगा।
  3.  इस योजना  में रोजगार प्रदान करने के लिए देश के युवाओ को निशुल्क ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
  4. योजना में  बेरोजगार युवाओ को  कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग,फर्नीचर और फिटिंग, हैंडीक्रॉफ्ट, जेम्स एवं ज्वेलरी आदि प्रशिक्षण प्रदान की जाएगी।
  5.  इसमें देश  के  बेरोजगार युवाओ का किसी भी प्रकार कोई पैसा खर्च नहीं होगा। केंद्र सरकार देश के युवाओं के लिए अगले 5 साल तक इस योजना के तहत उद्यमिता शिक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों की व्यवस्था करती है।

Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana की पात्रता

  1.  आपका भारत का स्थायी नागरिक होना आवश्यक है। तभी आपका आवेदन वैध माना जायेगा
  2.  10वीं या 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ चुके है वही युवा इस योजना में आवेदन कर सकते है।
  3. इस योजना का लाभवही युवा प्राप्त कर सकता है जिनके पास आय का कोई साधन नहीं है

Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana के दस्तावेज़

PMKVY 3.0 के लिए आवश्यक दस्तावेज़ निम्नलिखित है।

आधार कार्डजाती प्रमाण पत्रबैंक पासबुक
वोटर आईडीआय प्रमाण पत्रपासपोर्ट फोटो

पीएम कौशल विकास योजना कोर्स लिस्ट / pmkvy courses list

इस योजना में  लाभार्थी नीचे दी गई pmkvy courses list से अपने पसंदीदा कोर्स में अपना admission pradhanmantri kaushal kendra से करवा सकते है। आप चाहे तो आधिकारिक वेबसाइट से भी PMKVY 3.0 कोर्स की लिस्ट देख  सकते हैं। eSkillindia Courses List की सूची निचे दी गयी है |

डिसेबिलिटी कोर्सपरिधान कोर्सकृषि कोर्समोटर वाहन कोर्स
बैंकिंग तथा फाइनेंसमाल तथा पूंजी कोर्सनिर्माण कोर्सइलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स
फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीफर्नीचर तथा फिटिंग कोर्सजेम्स तथा ज्वेलरी कोर्सग्रीन जॉब्स कोर्स
आईटी कोर्सआयरन तथा स्टील कोर्सभूमिकारूप व्यवस्था कोर्स स्वास्थ्य देखभाल नर्सिंग कोर्स
एंटरटेनमेंट& मीडिया  लोजिस्टिक्स कोर्सलाइफ साइंस कोर्सलीठेर कोर्स
रिटेल कोर्सपावर इंडस्ट्री कोर्सप्लंबिंग कोर्समाइनिंग कोर्स
टेक्सटाइल्स कोर्सटेलीकॉम कोर्ससिक्योरिटी सर्विस कोर्सरबर कोर्स

PMKVY 3.0 में अपना पंजीकरण कैसे करे?

PMKVY 3.0 का लाभ प्राप्त करने हेतु आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करे।

  1. सर्वप्रथम आपको Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
  2. वेबसाइट के होमपेज पर आपको Skill India के विकल्प का चयन करना  है।
    PMKVY 3.0
  3.  option पर क्लिक करते के साथ ही आपके सामने एक नया page खुल कर आ जायेगा।
  4.  इस page पर आपको  Register as a Candidate के option दिखाई देगा आप  इस पर क्लिक करे।
  5. option पर क्लिक करने के उपरंन्त आपके सामने ragistration form खुल कर आ जायेगा।
  6. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को  सही प्रकार से दर्ज करना है तथा सबमिट बटन पर ckick कर देना    है।
  7. पंजीकरण सफल  के होने के उपरांत आपको login करना होगा इसके लिए आप Login के option पर करे ।
  8.  इसके बाद आपके सामने login फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  9. अब आपको इस फॉर्म में अपना username ,password डालकर login बटन पर क्लिक करना है।
  10. इस प्रकार सफलतापूर्वक आपका पंजीकरण  पूरा हो जायेगा।

प्लेसमेंट डाटा सर्च करने की प्रक्रिया

  1. सर्वप्रथम आपको Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
    PM Kaushal Vikas Yojana
  2. इसके बाद  आपके सामने होम पेज पर  प्लेसमेंट टैब  का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है
  3. अब आपको type में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना  का चयन करना होगा एवं अपने राज्य का चयन करना है ।
  4. इसके बाद आपके सामने placement data खुलकर आ जाएगा।

 ट्रेनिंग सेंटर ढूंढने की ऑनलाइन प्रक्रिया

  1. सर्वप्रथम आपको PM Kaushal Vikas Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
  2. होम पेज पर आने के पश्चात आपको फाइंड ए ट्रेनिंग सेंटर टैब पर दिखाई देगा आपको इस पे क्लिक करना है
  3. आप जैसे ही इस पर क्लिक करते है अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा इसमें आपको search बाय सेक्टर, सर्च बाय जॉब रोल, सर्च बाय लोकेशन आदि में से  किसी एक का चयन करके पूछी गई जानकारी को दर्ज़ करना होगा।
  4. अब आप submit  बटन पर click करे।
  5.  इस प्रकार आपके सामने training center खुलकर आ जाएगी।

टारगेट लोकेशन देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया

  1. सर्वप्रथम आपको PM Kaushal Vikas Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
  2. इसके बाद आपको इस page पर target एलोकेशन के tab का चयन  करना है।
  3. आप जैसे इस टैब पर करते है  आपको सामने Reallocation के लिंक  इसके पश्चात सामने एक और नया पेज खुलेगा होगा।
  4. यहाँ पर आपको “Search Category” के विकल्प का चयन करना होगा।
  5. अब आपको इसमें कुछ जानकारी दर्ज़ करनी होगी।
  6. सभी जानकारी दर्ज करने के उपरांत आपको “Submit Button” पर  click करना है।
  7.  इस प्रकार आपके सामने सम्पूर्ण जानकारी आ जाएगी।

रिकोगोनिजेशन ऑफ Prior Login Process

  1. सर्वप्रथम आपको PM Kaushal Vikas Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
  2. होम पेज पर आने के पश्चात आपको Recognition of prior Learning के ऑप्शन  दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  3. जैसे ही आप इस पर क्लिक करते है आपके सामने  Interested to Larticipate के लिंक दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
  4. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको कुछ पूछी गई जानकारी  का चयन करना होगा। जैसे कि
    • Sector,
    • State,
    • Job Role
    • And District
  5. अब  आपको Submit Button पर क्लिक करना है।
  6. अब  आपके सामने pradhanmantri kaushal kendra की लिस्ट खुलकर आ जाएगी।

PMKVY ऑपरेशनल क्वेरीज दर्ज करने की ऑनलाइन प्रक्रिया

  1. सर्वप्रथम आपको PM Kaushal Vikas Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
  2.  होम पेज पर आने के बाद आपको  PMKVY Operational Queries के विकल्प का चयन करना होगा।
  3. तत्पसश्चात  आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। इस पेज पर आपको कुछ जानकारी जैसे इमेल आईडी, फोन नंबर आदि को दर्ज़ करना होगा।
  4. सभी जानकारी भरने के उपरांत आपको submit के button पर क्लिक कर देना है।

Contact us

  1. सर्वप्रथम आपको PM Kaushal Vikas Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
  2. इस होम पेज पर आने के बाद आपको Contact us के विकल्प का चयन करना होगा।
  3. आपके सामने कांटेक्ट नंबर की सारी जानकारी मिल जाएगी |

महत्वपूर्ण लिंक

कौशल विकास योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म वह पंजीकरण की प्रक्रिया ऊपर प्रदान कर दी गई है , इसके लिए कोई ऑनलाइन फॉर्म PDF उपलब्ध नहीं है। आप इससे जुड़ी guidelines आदि को नीचे download कर सकते हैं।

  1. सामान्य नियम
  2. इसमें से जुड़े सभी दिशा निर्देश पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करें
  3. कौशल विकास योजना ऑनलाइन गाइडलाइन PDF डाउनलोड
HomepageIndia Schemes
Pradhanmantri Kaushal Vikas YojanaPMKVY 3.0

Helpline Number Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana

हमने अपने इस लेख में आपको Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी  आपको प्रदान कर दी है  अगर अब भी आपको योजना में आवेदन या अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी पूछनी है तो आप निम्नलिखित टोल फ्री नंबर से संपर्क करके या फिर ईमेलके द्वारा अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर तथा ईमेल आईडीइस प्रकार है।

  • Toll-Free Number- 08800055555
  • Student Helpline: 8800055555
  • SMART Helpline: 18001239626
  • NSDC TP Helpline: 1800-123-9626
  • Email Id- [email protected]

Leave a Comment