Intra Haryana Portal 2021 | Registration, login | Download Salary Slip, GPF Statement on intrahry.gov.in

Intra Haryana leave application | intrahry Gov in | Inera Haryana | Download Salary Slip

हरियाणा सरकार ने INTRA Haryana नामक  पोर्टल लॉन्च किया हैं जिसका इस्तेमाल कई प्रकार के कार्यो में किया जाता हैं इस लेख में हमें पता चलेगा की कैसे यह NIC हरियाणा unit के द्वारा बनाया गया एक महत्वपूर्ण  पोर्टल हैं और इस के बारे में और इसके इस्तेमाल से होने वाले कार्यो के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे । इस पोर्टल का नाम INTRA हरियाणा हैं ये पोर्टल हरियाणे के कर्मचारियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं | अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
Intra Haryana  Portal 2021

Intra Haryana Portal @ intrahry.gov.in

हरियाणा सरकार का कोई भी कर्मचारी INTRA हरियाणा की मदद से वार्षिक प्रॉपर्टी रिटर्न्स , बायो -डाटा ,पेंशन कैलकुलेटर , इ सैलरी स्लिप , सर्विस बुक GPF अकाउंट सर्विसेज , ऑनलाइन लीव एंड टूर  मॉडल से जुड़े हुए कार्य ऑनलाइन कर सकता |  इस पोर्टल का एक मोबाइल एप्लीकेशन भी उपलब्ध कराया गया हैं इसका एप्लीकेशन का नाम कर्मचारी सहायकApp है ।

INTRA हरियाणा डिजिटलीकरण का एक अनूठा उदाहरण  हैं हरियाणा सरकार के द्वारा जारी पोर्टल राज्य के कर्मचारियों के लिए एक बहुउद्देश्य योजना के तहत लांच किया गया हैं intra  पोर्टल में तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं |

Highlights of Intra Haryana

Portal NameIntera Haryana (Intrahry)
Authority byGovernment of Haryana
Mobile App NameKaramchari Sahayak
For ServiceService for Government Employees
CategoryHow To
Official Websitehttp://intrahry.gov.in/

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना | एप्लीकेशन फॉर्म, MMPSY Status

Intera Haryana Portal के लाभ

  • राज्य का कर्मचारी  अपना वार्षिक संपत्ति रिटर्न्स INTEGRATED FINANCIAL MANAGEMENT SYSTEM HARYANA i.e IFMS WEBSITE पर जा कर सबमिट कर सकते हैं आपको कुछ विवरण प्रदान किया जायेगा और प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा
  • INTERA हरियाणा पोर्टल पर कर्मचारी चाहे तो ऑनलाइन लव फिल कर सकता हैं
  • INTREA हरियाणा पोर्टल की मदद से से बिना किसी मैन्युअल प्रोसेस के आसानी से इनफार्मेशन को एक्सेस कर सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

Service Available on Intera Haryana Portal

  • E Salary Haryana
  • Service Book
  • GPF Account Services
  • Annual Property Return
  • Annual Confidential Report

E Salary Haryana

इस सेवा में  पोर्टल पर आपको सरकारी कर्मचारी के वेतन से जुडी जानकारी प्रदान की जाती हैं इस सेव में आपको सैलरी विवरण , बैंक ख़ाते का विवरण , कर्मचारी की एनुअल इनकम डिटेल्स, वेतन स्लिप एवं अन्य पेमेंट डिटेल्स देख सकते हैं

Service Book

सर्विस बुक में कर्मचारी के कार्यो की गुणवत्ता उसके कार्यकाल के दौरान उसका शानदार सफलता  एaवं उसका बेहतरीन प्रदर्शन को इस बुक दर्ज किया जाता हैं सर्विस बुक उसकी का विवरण होता हैं

GPF Account Services

GPF का पूरा नाम जरनल प्रोविडेंट फंड होता हैं प्रदेश की सरकान ने कर्मचारियों का डाटा बनाये रखने के किये इस सर्विस का इस्तेमाल किया हैं  intra हरियाणा GPF स्टेटमेंट पुराण GPF स्टेटमेंट ,मिसिंग GPF क्रेडिट , लोन रिकवरी स्टेटमेंट , मिसिंग GPF सचेडूले इत्यादि की सेवाएं दी जाती हैं

Annual Property Return

ANNUAL CONFIDENTIAL REPORT  का मतलब वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट हैं ये रिपोर्ट जिलास्तरीय के तौर पर जारी  की जाती हैं ये एक स्थायी रजिस्टर है और अप्रैल के माह में विभाग  के प्रमुख के द्वारा जारी की जाती हैं उपदटेस इसी के आधार पर जारी किये जाते हैं

Annual Confidential Report

इसके तहत राज्य सरकार के कर्मचारी को वार्षिक संपत्ति रिटर्न्सभरने का प्रावधान हैं आप इसको INTRA हरियाणा की साइट पर जा कर देख सकते हो।

How to Registration on Intra Haryana Portal? 

  1. सर्वप्रथम आपको Intera Haryana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | इसके पश्चात आपके सामने IntraHry का होमपेज खुल कर आएगा जैसा की निचे दिखाया गया है |
    intrahry gov in
  2. यहां पर आपको New Registration के विक्लप का चयन करना है यह ऑप्शन आपको लॉगिन सेक्शन के निचे मिलेगा |
  3. अब आपके सामने एक आवेदन पत्र खुल कर आएगा जिसमे आपको सर्वप्रथम Employee Type  चयन करना है (ड्रॉप डाउन मेनू से )|
    intrahry.gov.in registration
  4. Employee Type का चयन  करने के बाद आपको निम्न  २ विकल्पों में से किसी एक की जानकारी प्रदान करनी है
    • “Payee Code/Unique code”
    • “Salary Bank Account No.”
  5. यह सभी जानकारी प्रदान करने के पश्चात आपको Submit बटन का चयन करना है |
  6. यदि  अपने सही जानकारी प्रदान की है तो अब आपके सामने आगे की प्रिक्रया आएगी जिसमे आपको दो दिखायी देंगे  जो इस  इस प्रकार है
    • “Show mobile No from E-salary”
    • “Show mobile No from HRMS”
  7. यदि आपका  एक ही मोबाइल नंबर HRMS और E-salary पर लिंक है उसे सेलेक्ट करे अन्यथा आप अपने हिसाब से किसी एक विक्लप का चयन करे |
    HRMS haryana
  8. अब वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको वेबसाइट पर दर्ज करना है |
  9. अब आपकी मोबाइल/कंप्यूटर स्क्रीन पर OTP Verified Successfully” का Notification आएगा।
  10. इसके पश्चात आपको अपने लिए एक पासवर्ड बनाना होगा जिसका इस्तेमाल कर के आप Intra हरयाणा पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है ।
  11. अंत में में आपके सामने  “User Registered Successfully” का मैसेज आएगा और Registration की प्रिक्रया सम्पूर्ण हो जाएगी |

How To Login Process on Intra Haryana Portal ?

  1. सर्वप्रथम आपको IntraHry की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | इसके पश्चात आपके सामने Intera Haryana पोर्टल का होमपेज खुल कर आएगा |
  2. यहां पर आपको लॉगिन का एक सेक्शन मिलेगा जैसा की निचे दिखाया गया है ।
  3. यहां आपको लॉगिन करने के यह कुछ डिटेल्स दर्ज करने है |
    • ”Payee code” या “Mobile No”
    • “Password”
    • वेरिफिकेशन कोड
      Login Process on Intera Haryana
  4. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको लॉगिन बटन पर क्लिक करना है ।

How to Reset your password at intrahry.gov.in

  1. सबसे पहले आपको Intera Haryana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | इसके पश्चात आपके सामने IntraHry  पोर्टल का होमपेज खुल कर आएगा  |
  2. वेबसाइट के होमपेज पर आपको लॉगिन सेक्शन मिलेगा जहां पर आपको Forget Password के बटन पर क्लिक करना है |
  3. अब आपको अपना Payee Code नंबर दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है |
    Reset your password at intrahry.gov.in
  4. Submit बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP  आएगा |
  5. आपको यह OTP दर्ज करने के बाद अपना नया पासवर्ड बनाने का ऑप्शन मिलेगा |
  6. इस तरह आप अपना password रिसेट कर सकते है |

How to Download Salary Slip on Intera Haryana Portal? 

  1. सर्वप्रथम आपको Intra Haryana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | इसके पश्चात आपके सामने IntraHry  पोर्टल का होमपेज खुल कर आएगा  |
  2. वेबसाइट खुलने होने के बाद आपको अपने  ”Payee code” या “Mobile No” और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना है |
  3. लॉगिन के बाद आपके सामने आपका dashboard खुल कर आएगा जहां पर आपको “E  Salary Services” के विकल्प पर क्लिक करना है |
  4. “E Salary Services” का चयन करने के बाद आपको दो नए विकल्प  दिखाई देंगे
    • Salary Slip
    • Annual Salary Statement
  5. यहां आप अपने इच्छानुसार किसी एक विक्लप का चयन कर सकते है |
  6. यदि अपने Salary Slip विकल्प का चयन किया है तो अब आपको वर्ष और महीना का चयन करना है |
  7. अब महीना और वर्ष का चयन करने के बाद “Show”  बटन पर क्लिक करना है इस तरह आप Salary Slip देख पाएंगे |

Intra Haryana Leave Application

  1. सबसे पहले आपको Intera Haryana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर “Mobile No” या ”Payee code” और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना है |
  2. वेबसाइट खुलने होने के बाद आपको अपने  ”Payee code” या “Mobile No” और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना है |
  3. लॉगिन के बाद आपके सामने आपका dashboard खुल कर आएगा जहां पर आपको “online leaves and Tour Module” के विकल्प पर क्लिक करना है |
  4. “online leaves and Tour Module” क चयन करने के बाद  “My Leave” विकल्प का चयन करना है |
  5.  “My Leave” के विकल्प का चयन करने के बाद आपको  “Apply for leave” पर क्लिक करना है |
  6. अब आपके समक्ष एक Leave पत्र  खुल कर आएगा जहां  आपको निचे दिए गए सभी जानकारी प्रदान करनी है |
    • Type of Leave,
    • The ground on which leave applicable,
    • Date from,
    • Holiday Prefixed
    • तथा अन्य कुछ जानकारी
  7. यहाँ पर सभी Mandatory field को भरने के बाद आपको Save बटन पर क्लिक करना है |
  8. अब आपकी leave application  सम्बंधित अधिकारी के पास जाएगी | आप अपनी leave application की IntraHry  पोर्टल पर चेक कर सकते है  यानी की आवेदन Approved, Reject या Pending है |

How TO update FAMILY ID on INTRA Haryana

  1. सबसे पहले आपको Intera Haryana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर “Mobile No” या ”Payee code” और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना है |
  2. वेबसाइट खुलने होने के बाद आपको अपने “Mobile No” या ”Payee code” और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना है |
  3. लॉगिन के बाद आपके सामने आपका dashboard खुल कर आएगा जहां पर आपको “Update Family id” के विकल्प पर क्लिक करना है |
  4. अब आप यह अपनी इच्छा अनुसार family ID update कर सकते है | यदि आप Family Member को जोड़ना चाहते है तो आपको “Add New Family”  विकल्प का चयन करना होगा
  5. अब आपके सामने एक फॉर्म खुल क्र  आपको मेंबर की जानकारी प्रदान करेंगे जिसको आप जोड़ना चाहते है |
  6. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Save बटन पर क्लिक करना है |
  7. इस प्रकार आप INTRA Haryana पोर्टल पर FAMILY ID Update कर सकते है |

How to fill Annual Property Return online?

  1. सबसे पहले आपको Intera Haryana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर “Mobile No” या ”Payee code” और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना है |
  2. लॉगिन के बाद आपके सामने आपका dashboard खुल कर आएगा जहां पर आपको “Annual Property Return” के विकल्प पर क्लिक करना है |
  3. अब यहां पर आपको Year  का चयन करना है जिसके पश्चात आपको “Designation during the financial year” दर्ज करना है |
  4. “Designation during the financial year” दर्ज करने के बाद Start ऑप्शन पर क्लिक करे |
  5. अब आपको property से जुडी जानकारी दर्ज करनी है जैसे की _
    • Fill Property Details,
    • Property Location,
    • Property Construction Details,
    • “Movable Property”
    • “Loan Details”
    • और Property other details आदि।
  6. अब आपको अपना signature (हस्ताक्षर ) अपलोड करना है फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  7. अंत में आपके रेजिस्टरमोबिले नंबर पर एक OTP आएगा  आपको यह OTP दर्ज क्र के वेरिफिकेशन कम्पलीट करना है तथा सबमिट बटन पर क्लिक करना है  |

Quick Links of IntraHry 

LoginClick Here
Manual New Registration GuideClick Here
RegistrationClick Here
e-Salaryhry LoginClick Here
Forget PasswordClick Here
Intra Haryana donationClick Here
Property Return of HCS officersClick Here
Download Mobile App (Karamchari Sahayak)Click Here 
Complain at Help DeskClick Here
Guidelines fill up Property ReturnClick Here (pdf)
Fill up online family detailsClick Here (pdf)
Guidelines leaves and TourClick Here (pdf)
Guidelines fill up ACRClick Here (pdf)
Official WebsiteClick Here

 

Related Posts –

FAQ

INTRA हरियाणा पोर्टल क्या हैं ?

यह एक आधिकारिक पोर्टल हैं जो हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू किया गया हैं इंट्रा हरियाणा पोर्टल का लाभ राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी उठा सकते हैं|

कैसे पता चलेगा हमें की छुट्टी मिली या नही ?

यदि किसी कर्मचारी ने इंट्रा हरियाणा पोर्टल पर छुट्टी के लिए आवेदन किया हैं तो आप पोर्टल पर लॉग इन कर के आवेदन की स्थिति देख पाएंगे की आपका आवेदन अप्प्रोवे हुआ है या रिजेक्ट कर दिया गया है |

क्या INTRA हरियाणा पोर्टल सभी लोगो के लिए  उपयोगी हैं ?

नहीं, ये केवल हरियाणा के सरकार के सरकारी कर्मचारियों के लिए ही खास तौर से तैयार किया गया हैं जो Employee pay code  के माध्यम से ही लॉग किया जा सकता है |

इस पोर्टल पर हरयाणा सरकार के कर्मचारी क्या क्या कर सकते हैं ? 

INTRA हरियाणा पोर्टल पर कर्मचारी अपने बहुत से महत्वपूर्ण कार्य कर सकते हैं जैसे ANNUAL PROPARTY RETURN , SERVICE BOOK ,GPF ACCOUNT SERVICES ,ONLINE LEAVE AND TOUR MODULE ,E -SALARY इत्यादि से जुड़े कार्य।

क्या पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते हैं ? 

हा, इसकी इस पोर्टल की आधिकारिक साइट पर जा कर complaint section पर क्लिक कर के complaint दर्ज कर सकते हैं

क्या पोर्टल के माध्यम से छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते हैं ? 

हां ,राज्य का कर्मचारी पोर्टल पर जा कर उसमे लॉग  इन हो जाने के बाद APPLY TO LEAVE के लिए आवेदन submit कर सकते हैं

KARAMCHARI SAHAYAK APP को क्या PLAY STORE से INSTALL  किया जा सकता हैं ? 

नहीं , फिलहाल अभी तक इस app को play store में  upload नहीं किया गया हैं अभी आप केवल  इसका APK VERSION  वेबसाइट से ही DOWNLOAD कर के INSTALL कर सकते हैं  |

कर्मचारी को PAY CODE कैसे मिलेगा ? 

इसके लिए कर्मचारी को सम्बंधित विभाग से सम्पर्क करना होगा |

Leave a Comment