प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना आवेदन | pmksy online apply | pmksy Full Form | pmksy upsc | pmksy gov in | Pradhanmantri Krishi Sinchayee Yojana |
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई की योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानो को फायदा पहुंचाने हेतु शुरू की है ।इस योजना के तहत हमारे देश के किसानो को अपने खेतो की सिंचाई के उपकरणों पर सब्सिडी मिलेगी (Farmers of India will be provided the subsidy for machinery for irrigation of their fields.)। pmksy full form is Pradhanmantri Krishi Sinchayee Yojana.
इस सब्सिडी को किसानों के उन सभी कामों में दी जाएगी , जिसमे मेहनत कम लगे पैसे भी बचे और पानी भी कम उपयोग हो। इससे किसानों को अपने खेतो में काम में करने में आसानी होगी । आज हम आपको इस लेख से PMKSY 2021 से जुडी सारी जानकारी देने जा रहे है जैसे की PMKSY online form, PMKSY Status check , PMKSY full form तो आप हमारे इस आर्टिकल को आखिरी तक ध्यान से पढ़े । यह लेख PMKSY UPSC के लिए भी मह्त्वपूर्ण है |
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2021 Online Registration | Download Kisan Credit Card
Table of Contents
Pradhanmantri Krishi Sinchayee Yojana 2021
जैसे की आप सभी लोगो को पता है कि अनाज के लिए खेती करना बहुत ही ज़रुरी है और खेती तभी अच्छी होगी जब सिंचाई बेहतर तरीके से की जाएगी। में सिंचाई के लिए पानी की अधिक आवश्यकता होती है। अगर फसलों को अच्छे से पानी नहीं मिलेगा तो वह किसानो कि खेतो ख़राब हो जाएगी ।
Pradhanmantri Krishi Sinchayee Yojana के तहत किसानो कि इस समस्या को दूर किया जायेगा और किसानो को उनके कृषि के लिए जल की व्यवस्था करवाई जाएगी । इस योजना के अंतर्गत सेल्फ हेल्प ग्रुप्स तथा ट्रस्ट, सहकारी समिति व इंकॉर्पोरेटेड कंपनियां एवं उत्पादक कृषकों के ग्रुप्स के सदस्य तथा अन्य योग्यता प्राप्त संस्थानों के लोगो को भी फायदा दिया जाएगा । Pradhanmantri Krishi Sinchayee Yojana 2021 के अंतर्गत भारत की केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना के अन्तर्गत 50 हजार करोड़ रूपये की धनराशि तय की गई है ।
Highlights of PMKSY scheme 2021
योजना का नाम | प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना |
इनके द्वारा शुरू की गयी | पीएम नरेंद्र मोदी जी |
लॉन्च कि तारीक | वर्ष 2015 |
लाभार्थी | देश के किसान |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://pmksy.gov.in/ |
Read >>> DBT Agriculture Bihar 2021 | ऑनलाइन बिहार किसान रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत सत्रह सो छः करोड़ रुपए अप्रूव किया गए
Pradhanmantri Krishi Sinchayee Yojana को केंद्र सरकार के द्वारा किसानों की मदद करने के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के तहत कृषि की सिंचाई के लिए जल उपलब्ध करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में एक वर्चुअल केबिनेट मीटिंग भी 22 दिसंबर 2020 को प्रेषण की गई । इस मीटिंग में कैबिनेट ने प्रधानमंत्री जी को कृषि सिंचाई योजना के लिए सत्रह सो छः करोड़ रुपए सुपुर्द किए हैं। मध्य प्रदेश का इसमें छः सो बयासी करोड़ तथा चालीस लाख चालीस हजार रुपए का शेयर भी है।
also check >>> PM Kisan Samman Nidhi Yojana List 2021
इस योजना के तहत मध्यप्रदेश के मंडला, डिंडोरी, शहडोल, उमरिया तथा सिंगरौली जिले भी सम्मालित किए गए हैं। इन सभी जिलों में बोरवेल का उत्पादन किया जाएगा। जिससे हमारे किसानों को सिंचाई की सुविधा भी उपलब्ध की जा सके। यह बोरवेल इरिगेशन फैसिलिटी देने के लिए 62135 हेक्टेयर एरिया में बोरवेल का निर्माण किया जायेगा।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2021 का उद्देश्य
जैसे आप लोग जानते है कि अगर कृषि को सही मात्रा में जल नहीं मिल पाएगा तो वह बेकार हो जाती है । जिससे किसान को भी बहुत ही घाटा देखना पड़ता है । भारत एक फसल प्रधान देश है, हमारे देश के सभी किसान खेती कर के ही जीवन चलाते है तभी हमारे देश के किसानों को जमीन पर कृषि करने की परेशानी को देखते हुऐ भारत सरकार ऐसे कदम को उठा रही हैं।
इस योजना के अंतर्गत देश के हर खेत को जल” की सुविधा देनी है। इस प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2021 से ज्यादा बल तथा पानी व संसाधनों को अधिक प्रयोग पर हैं, ताकि बाड़ व सूखे के से होने वाले बुरे परिणाम को रोका जा सके। ऐसा करने से हमारे यहां उपलब्ध संसाधनों का सही से प्रयोग किया जा सकेगा तथा साथ ही किसानों को भी खेत में अधिक पैदावार मिला करेगी । प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2021 की वजह से किसानो कि आय भी बड़ेगी ।
पीएम किसान एफपीओ योजना ऑनलाइन आवेदन
प्रधानमंत्री अधिक फसल प्रति बूंद योजना
प्रधानमंत्री मुद्रा प्रति बूंद योजना के अन्तर्गत 5 सालो में हमारे देश में कृषि के विस्तार के लिए काम करेगी। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2021 के अंतर्गत सभी जगहों में सिंचाई की व्यवस्था कर दी जाएगी इस से खेती के उत्पादन को बढ़ावा भी मिलेगा तथा इससे किसानो की न सिर्फ आय बड़ेगी व साथ ही किसानो के जीवन के में भी काफी सुधार होगा। इस प्रधानमंत्री योजना के अन्तर्गत प्रति कृषि योजना के अन्तर्गत अधिक कृषि नीर प्रबंधन प्रणाली का प्रबंध करेगी ।
इस योजना से क्षमता का निर्माण, प्रशिक्षण तथा जागरूकता अभियान , जिसमें कम से कम लागत वाले प्रकाशन व पिको प्रोजेक्टर का उपयोग तथा कम लागत वाली फिल्मों को सामुदायिक सिंचाई संग तकनीकी, कृषि तथा प्रबंधन प्रथाओं के माध्यम से संभावित प्रयोग के नीर स्रोत को प्रोत्साहित करना होगा । जल की हर बून्द मूल्यवान है, Pradhanmantri Krishi Sinchayee Yojana के अन्तर्गत केंद्र सरकार जल संरक्षण को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबंधित है।
पीएम कृषि सिंचाई योजना 2021 के लाभ
- इस योजना के अंतर्गत किसानो को कृषि की सिंचाई के लिए सही मात्रा में जल की उपलब्धता की जाएगी तथा वे खेती उपकरणों को खरीद पाए इसके लिए सब्सिडी भी दी जाएगी।
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत जहां कही भी संभव हो सकेगा वहांपर नदियों को जोड़ने के विकल्पों पर भी विचार किया जायेगा।
- इस योजना से उन किसानो को फायदा पहुंचाया जायेगा जिनकी स्वयं की खेती के योग्य जमीन है परंतु जल संसाधनो की कमी है।
- नये उपकरणों की प्रणाली के प्रयोग से 40% -50% जल की बचत हो जायेगी तथा उसके साथ ही 35% – 40% कृषि उत्पादन में बड़ी होगी तथा उपज की गुणवत्ता तेज़ी से बड़ेगी।
- किसानो को स्प्रिंकलर जैसी सिंचाई योजनाओ का फायदा पहुंचाया जाएगा जिससे किसानो की आय बड़ेगी।
- प्रभावी जल परिवहन तथा फार्म के अंदर क्षेत्र का अनुप्रयोग तथा उपकरणों व भूमिगत पाइप प्रणाली व पीवोट, रेनगन (जल संचयन) इत्यादि को प्रोत्साहन भी दिया जायेगा।
- केंद्र सरकार Pradhanmantri Krishi Sinchayee Yojana 2021 के लिए कुछ 2 हजार करोड़ खर्च करेगी, तथा अगले वित्तीय वर्ष में इस योजना के उपर अन्य 3 हजार करोड़ खर्च किए जायेंगे ।
- टयूबवेल तथा डगवेल (ऐसे क्षेत्रों में जहां पर भूमि में जल तो है पर विकास नहीं हुआ है ) सहित क्षेत्र निर्माण की गतिविधियों को पूरा करने के लिए सिंचाई की परियोजनाओं का निर्माण करना भी शामिल किया है। इस योजना के तहत एआईबी, पीएमके एसवाई (हर फसल को पानी), पीएमके एसवाई (पनधारा) और मनरेगा के तहत सहायता नही दी जाती है ।
पात्रता मानदंड
- हमारे देश में जो भी किसान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का फायदा लेना चाहते है उन्हें दिए गए निम्न पात्रता मानदंडों को जरूर पूरा करना पड़ेगा।
- कोई भी वर्ग तथा श्रेणी के किसान इस योजना का फायदा लेने के लिए योग्य हैं।
- सभी आवेदक किसानो के पास अपनी खुद की खेती की जमीन होनी जरूरी है।
- इस योजना में सेल्फ हेल्प के समूह व ट्रस्ट ,सहकारी समिति तथा इंकॉर्पोरेटेड कंपनियां एवं उत्पादक कृषकों के ग्रुप्स के सदस्यो का पंजीकरण कराकर फायदा लेने के लिए योग्य हैं।
- पीएम कृषि सिचाई योजना का फायदा वह किसान भी ले पाएंगे जो पिछले 7 सालो से Lease Agreement के अन्तर्गत उस जगह पर कृषि कर रहे है।
- केवल भारतीय नागरिक (किसान भाई) ही इस प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना का फायदा लेने के लिए योग्य हैं।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2021 के दस्तावेज़
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- किसानो की ज़मीन के कागज़ात
- जमीन की जमा बंदी (खेत कि नकल)
- बैंक अकाउंट पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
प्रधानमंत्री जी की कृषि सिंचाई योजना 2021 में आवेदन कैसे करे ?
योजना की सारी जानकारी को हर किसान तक पहुंचाने के लिए आधिकारिक पोर्टल को स्थापित किया गया है ।यहाँ पर इस योजना की सारी जानकारी विस्तारपूर्वक बताई गई है । इसका पंजीकरण या आवेदन करने के लिए सभी राज्यों की सरकारें अपने अपने राज्य के कृषि विभाग की वेबसाइट पर आवेदन ले सकती हैं । अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो अपने राज्य की कृषि विभाग वेबसाइट पर जाकर आवेदन की जानकारी ले सकते है।
Contact Information
हमने अपनी इस लेख के माध्यम से आपको Pradhanmantri Krishi Sinchayee Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप आपको किसी भी प्रकार की समस्या हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर या फिर पर संपर्क कर के अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।
Important Links
- Pradhanmantri Krishi Sinchayee Yojana Guidelines – Click Here
- Pradhanmantri Krishi Sinchayee Yojana Operational Guidelines – Click Here
- Revised Pradhanmantri Krishi Sinchayee Yojana Operational Guidelines – Click Here
- Official Website – pmksy.gov.in