DBT Agriculture Bihar Kisan Registration | DBT Bihar Agriculture | किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार | dbt agriculture bihar govt |
बिहार सरकार ने एक नए वेब पोर्टल का आरम्भ किया है जिसका नाम DBT Agriculture Bihar है । यह पर DBT का मतलब Direct Benefit ट्रांसफर है। बिहार राज्य के सभी किसान यदि सरकार द्वारा चलाई जाने वाली कृषि से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें DBT Bihar पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
इस लेख के माध्यम से हम आज आपको DBT Bihar Kisan Registration से संबंधित सभी जानकारियां प्रदान करने करेंगे। हम सवालों का जवाब आज इस लेख में देंगे जैसे की बिहार किसान रजिस्ट्रेशन क्या है?, DBT Agriculture Bihar के लाभ, विशेषताएं, उद्देश्य, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन की स्थिति आदि। इसलिए हमारा आपसे निवेदन की यदि आप Bihar Kisan Registration से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस लेख को अंत तक पढ़े।
Bihar Kisan Registration On DBT Agriculture Bihar Portal
बिहार सरकार की कृषि से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए बिहार किसान रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। कृषि विभाग ने DBT Bihar Agriculture पोर्टल पर बिहार किसान रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इस वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद बिहार राज्य के किसानों को कृषि से संबंधित योजनाओं का लाभ प्रदान करने की प्रिक्रिया आसान हो जाएगी। डीबीटी एग्रीकल्चर पोर्टल के माध्यम से प्रदान की जाने वाली धनराशि सीधे किसान के बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगी ।
बिहार सरकार द्वारा किसानों हित के लिए BRBN Portal सुभारम्भ किया है | इस पोर्टल को Bihar rajya beej nigam limited भी कहा जाता है. इस पोर्टल की द्वारा राज्य के किसानों को कम दाम पर उत्तम एवं गुणवत्तापूर्ण बीज प्रदान किये जाते है।
DBT Bihar पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अभी तक कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। बिहार सरकार ने BRBN Bihar पोर्टल सुभारम्भ किया है जिसके द्वारा राज्य में किसानो को अच्छी गुणवत्ता के बीज बहुत ही कम दामों में मुहैया जाएगा | PM Kisan FPO Yojana केंद्र सरकार के द्वारा चलायी गयी एक सरकारी योजना हैं जो कि देश के किसानो के हित में शुरू की गयी हैं इस योजना में किसानो की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने का प्रयास किया गया हैं |
Highlights of dbt agriculture Portal
आर्टिकल का नाम | बिहार किसान रजिस्ट्रेशन |
किस ने लांच किया | बिहार सरकार |
लाभार्थी | बिहार के किसान |
उद्देश्य | बिहार के किसानो को कृषि से जुड़ी सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी देना और उन्हें लाभ पहुँचाना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ |
साल | 2021 |
Read >>> PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2021 Online Registration | Download Kisan Credit Card
बिहार किसान पंजीकरण 2021 @dbt agriculture Portal
डीबीटी एग्रीकल्चर पोर्टल के माध्यम से Bihar Kisan Registration की प्रिक्रया बहुत सरल हो गयी है अब इसके लिए किसानों को किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है। किसान यह कार्य घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते है । यदि किसान खुद रजिस्ट्रेशन करने में कोई दिक्कत आ रही है तो वह किसी नजदीकी जन सेवा केंद्र, लोक सेवा केंद्र या फिर सहज केंद्र से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना | PMKSY Scheme
The objective of dbt Bihar Agriculture Farmers Registration 2021
DBT Agriculture Bihar पोर्टल के माध्यम Bihar Farmers Registration का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी किसानो को कृषि से जुड़ी सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी देना और उन्हें लाभ पहुँचाना है | इस पोर्टल की सहायता से बिहार के किसानो के भविष्य को उज्वल बनाने और राज्य को उन्नति की ओर ले जाने में मदद मिलेगी तथा भविष्य में खेती करने के लिए किसान प्रोत्साहित रहेंगे
DBT Agriculture Bihar पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओ की सूची
डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के बाद किसान विभिन्न प्रकार की योजनाओ का भी लाभ प्राप्त कर सकते है । इन सभी योजनाओ की सूचि निचे प्रदान की गयी है ।
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
- जैविक खेती अनुदान योजना
- बीज अनुदान योजना
- कृषि इनपुट अनुदान योजना
- कृषि इनपुट रबी योजना
- जल जीवन हरियाली
- प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना
- डीजल अनुदान योजना
- कृषि यांत्रिकरण योजना
अवश्य पढ़े–
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
बिहार मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना
DBT Bihar Agriculture किसान रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत आने वाले जिले
- मुजफ्फरपुर
- पटना
- वेस्ट चंपारण
- वैशाली
- समस्तीपुर आदि
- औरंगाबाद
- भागलपुर
- बक्सर
- गया
- जहानाबाद
DBT Bihar Agriculture किसान योजना सांख्यिकी
राज्य में चल रही योजनाओं और पीएम किसान योजना के आवेदन की स्थिति के साथ-साथ 12 अक्टूबर 2019 तक के आंकड़ों की सूची नीचे दी हुई है आप इसे ध्यानपूर्वक पढ़े और लाभ उठाये |
विवरण | स्थिति | सांख्यिकी (पंजीकृत किसानों की संख्या) |
पंजीकृत किसान | खुली है | 1,63,10,913 |
पीएम किसान सम्मान निधि योजना | खुली है | 1,16,17,394 |
बीज सब्सिडी पंजीकरण | खुली है | 14,08,855 |
इनपुट सब्सिडी for सूखा प्रभावित ब्लॉक | बंद है | 1629782 |
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना | खुली है | 18,408 |
डीजल सब्सिडी (खरीफ) | बंद है | 11,64,938 |
कृषि यंत्रीकरण योजना | खुली है | 239438 |
डीजल सब्सिडी (रबी) | बंद है | 2292535 |
जैविक खेती की सब्सिडी | बंद है | 22721 |
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन की लिए पात्रता
- आवेदक किसान का बिहार राज्य का स्थायी नागरिक होनाअनिवार्य है ।
- आवेदक किसान के परिवार के पास राज्य में 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि होना अनिवार्य है ।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन केवल DBT Agriculture Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर किए जा सकते हैं।
- किसान के मोबाइल नंबर से उसका आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर ( linked with आधार कार्ड )
- किसान का बैंक खाता विवरण
- बैंक अकॉउंट नंबर
- IFSC कोड
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन किस किस स्थिति अस्वीकार किया जा सकता है
- यदि आवेदन कर्ता किसान का नाम dbt Agriculture Bihar portal par हिंदी में लिखा गया है तो आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।
- यदि आवेदन कर्ता किसान की बैंक अकाउंट डिटेल्स उसके नाम से मैच नहीं करती तो इस स्थिति में आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा ।
- बैंक अकाउंट डिटेल्स गलत होने की स्थिति में आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा ।
- यदि आवेदन कर्ता किसान ने गलत IFSC कोड प्रदान किया है।
- यदि आवेदन कर्ता किसान के गांव का नाम गलत होता है तो इस स्थिति में आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा ।
बिहार किसान पंजीकरण कैसे करे – Bihar Kisan Registration
बिहार के जो इच्छुक किसान DBT Agriculture Bihar पोर्टल पर अपना बिहार किसान रजिस्ट्रेशन के लिए अपना पंजीकरण करवाने के लिए निचे दिए गए चरणों को पालन करे |
- सबसे पहले आवदेक को डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार पोर्टल की Official Website पर जाना होगा जिसके बाद आपके सामने होमपेज खुल कर आयेगा जैसा कि निचे दिखाया गया है |
- यहां पर आपको वेबसाइट के मुख मेनू से पंजीकरण/Registration के ऑप्शन का चयन करना होगा | इसके पश्चात आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे | ये विकल्प इस प्रकार है –
- पंजीकरण करें
- पंजीकरण जाने
- पावती प्रिंट करें
- अब आपको आपको पंजीकरण करें के विकल्प का चयन करना होगा |
- अब आपके सामने तीन Authentication Type विकल्प दिखाई देंगे | ये Authentication Type विकल्प इस प्रकार है
- DEMOGRAPHY + OTP
- DEMOGRAPHY + BIO-AUTH
- IRIS (Working)
- यहा आपको पहले विकल्प यानी की DEMOGRAPHY + OTP का चयन करना होगा, यदि आप दूसरे या तीसरे विकल्प का चयन करते है तो आपको अपनी उंगलियों का प्रमाणीकरण या आँखों के परितारिका का प्रमाणीकरण करना होगा |
- DEMOGRAPHY + OTP विकल्प का चयन करने के बाद स्क्रीन फॉर्म खुल कर आएगा यहां पर अपना आधार नंबर और नाम भरना होगा | (नाम जैसा की आधार कार्ड पर लिखा है )
- नाम और आधार कार्ड नंबर प्रदान करने के बाद आपको Authentication के ऑप्शन का चयन करना है |
- इसके पश्चात आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आपको यह OTP स्क्रीन पर भरने के बाद Valid OTP पर क्लिक करना है |
- अब आपके समक्ष ३ विक्लप आएंगे जिनमे से आपको पंजीकरण के विकल्प का चयन करना होगा जिसके पश्चात आपके सामने पूरा आवेदन पत्र खुल कर आएगा | जैसा की निचे दिखाया गया है |
- इस आवेदन पत्र में आपको पूछी गयी सभी जानकारी प्रदान करनी है जैसे की –
- नाम,
- पता ,
- मोबाइल नंबर ,
- आधार नंबर इत्यादि
- सभी जानकारी प्रदान करने के पश्चात् आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है |
- इस प्रकार आपके पंजीकरण की प्रक्रिया सम्पूर्ण हो जाएगी | आपको एक पंजीकरण संख्या प्रदान की जाएगी , आप इस पंजीकरण नंबर भविष्य के लिए सुरक्षित कर ले |
पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आवदेक को DBT Bihar Agriculture की Official Website पर जाना होगा जिसके बाद आपके सामने होमपेज खुल कर आयेगा
- यहां पर आपको वेबसाइट के मुख मेनू से लॉगिन के ऑप्शन का चयन करना होगा जिसके पश्चात आपके सामने निम्नलिखित विकल्प खुल कर आएंगे।
- यहां पर आप अपनी आवश्यकतानुसार किसी भी विकल्प का चयन कर सकते है ।
- इसके आपको लॉगिन करने हेतुUsername , password तथा captcha कोड एंटर करना है तथा लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आपके लॉगिन की प्रिक्रया पूरी हो जाएगी ।
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड खोजने की प्रक्रिया – पंजीकरण जाने ?
- सबसे पहले आवदेक को DBT Agriculture Bihar की Official Website पर जाना होगा जिसके बाद आपके सामने होमपेज खुल कर आयेगा |
- यहां पर आपको वेबसाइट के मुख मेनू से पंजीकरण/Registration के ऑप्शन का चयन करना होगा | इसके पश्चात आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे | ये विकल्प इस प्रकार है –
- पंजीकरण करें
- पंजीकरण जाने
- पावती प्रिंट करें
- अब आपको पंजीकरण जानें के विकल्प का चयन करना होगा |
- अब आपको नए पेज पर आपको रिकॉर्ड को खोजने के लिए तीन मिलेंगे जो इस प्रकार है |
- रजिस्ट्रेशन आईडी
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- यहां पर आप अपनी आवश्यकतानुसार किसी भी विकल्प का चयन कर सकते है जिसके पश्चात आपको अगले बॉक्स में उस नंबर को भरना होगा।
- नंबर भरने के पश्चात आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक करना है ।
- अंत में आपके पंजीकरण की पूरी जानकारी आपके स्क्रीन पर आ जाएगी ।
बिहार किसान पंजीकरण विवरण संशोधन कैसे करे ?
- सबसे पहले आवदेक को DBT Bihar Agriculture की Official Website पर जाना होगा जिसके बाद आपके सामने होमपेज खुल कर आयेगा |
- यहां पर आपको वेबसाइट के मुख मेनू से विवरण संशोधन के ऑप्शन का चयन करना होगा | इसके पश्चात आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे | ये विकल्प इस प्रकार है –
- विवरण संसोधन ( किसान पंजीकरण )
- PM-KISAN में त्रुटि सुधार
- पंजीकरण की जांच
- अब आपको विवरण संसोधन ( किसान पंजीकरण ) के विकल्प का चयन करना होगा |
- अब आपके सामने तीन Authentication Type विकल्प दिखाई देंगे | ये Authentication Type विकल्प इस प्रकार है
- DEMOGRAPHY + OTP
- DEMOGRAPHY + BIO-AUTH
- IRIS (Working)
- यहा आपको पहले विकल्प यानी की DEMOGRAPHY + OTP का चयन करना होगा |
- Authentication Type करने के बाद आपको संबंधित जानकारी प्रदान कर के वेरिफिकेशन पूरा करना है ।
- अंत में आपको submit के बटन पर क्लिक करना है इस प्रकार आप विवरण संशोधन कर सकते है ।
पीएम किसान में त्रुटि सुधार करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आवदेक को DBT Bihar Agriculture की Official Website पर जाना होगा जिसके बाद आपके सामने होमपेज खुल कर आयेगा |
- यहां पर आपको वेबसाइट के मुख मेनू से विवरण संशोधन के ऑप्शन का चयन करना होगा | इसके पश्चात आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे | ये विकल्प इस प्रकार है –
- विवरण संसोधन ( किसान पंजीकरण )
- PM-KISAN में त्रुटि सुधार
- पंजीकरण की जांच
- अब आपको पीएम किसान की त्रुटि में सुधार के विकल्प का चयन करना होगा |
- अब आपको पंजीकरण संख्या दर्ज करने के बाद सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
- अब आप पीएम किसान में त्रुटि का सुधार आसानी से कर सकते है ।
पंजीकरण सुधार की जांच करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आवदेक को DBT Bihar Agriculture की Official Website पर जाना होगा जिसके बाद आपके सामने होमपेज खुल कर आयेगा |
- यहां पर आपको वेबसाइट के मुख मेनू से विवरण संशोधन के ऑप्शन का चयन करना होगा | इसके पश्चात आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे | ये विकल्प इस प्रकार है –
- विवरण संसोधन ( किसान पंजीकरण )
- PM-KISAN में त्रुटि सुधार
- पंजीकरण की जांच
- अब आपको आपको पंजीकरण सुधार की जांच के विकल्प का चयन करना होगा |
- चयन करने के पश्चात आपके सामने नया पेज आएगा जहां आपको पंजीकरण संख्या प्रदान करनी है ।
- पंजीकरण संख्या प्रदान करने के बाद सर्च के विकल्प पर क्लिक करना है ।
- इस प्रकार आप अपने पंजीकरण सुधार की जांच कर सकते है ।
रजिस्ट्रेशन रसीद कैसे प्रिंट करे ?
- सबसे पहले आवदेक को DBT Bihar Agriculture की Official Website पर जाना होगा जिसके बाद आपके सामने होमपेज खुल कर आयेगा |
- यहां पर आपको वेबसाइट के मुख मेनू से पंजीकरण/Registration के ऑप्शन का चयन करना होगा | इसके पश्चात आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे | ये विकल्प इस प्रकार है –
- पंजीकरण करें
- पंजीकरण जाने
- पावती प्रिंट करें
- अब आपको पावती प्रिंट करें के विकल्प का चयन करना होगा |
- अब आपको के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपके सामने दो विकल्प आएंगे जो इस प्रकार है |
- पंजीकरण पावती
- आवेदन पावती(Input-Subsidy)
- यहां अपनी सुविधानुसार किसी एक को सेलेक्ट करने के बाद आपको सर्च कैटेगरी का चयन करना है जैसे की
- पंजीकरण संख्या,
- आवेदन संख्या
- आधार संख्या
- सर्च कैटेगरी चयन करने के बाद संबंधित जानकारी प्रदान करनी है ।
- इसके पश्चात Show Records के विकल्प पर क्लिक करना है ।
- अंत में आपके सामने पावती खुलकर आ जाएगी आपसे डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकाल सकते हैं।
बिहार किसान आवेदन स्थिति की जांच कैसे करें?
- सबसे पहले आवदेक को DBT Agriculture Bihar की Official Website पर जाना होगा जिसके बाद आपके सामने होमपेज खुल कर आयेगा |
- यहां पर आपको वेबसाइट के मुख मेनू से आवेदन की स्थिति /प्रिंट के विकल्प पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे।
- इन सभी विकल्पों में से आपको पीएम किसान योजना वाले विकल्प का चयन करना है ।
- अब नए पेज पर आपको आवेदन संख्या दर्ज करनी है तथा सर्च बटन पर क्लिक करना है ।
- अब आपके आवेदन की स्थिति आपके कंप्यूटर/मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी।
आवेदन के प्रिंट के लिए
- इसके लिए आपको सर्वप्रथम PM-KISAN एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट के विकलप पर क्लिक करना है ।
- अब आपको आवेदन / पंजीकरण संख्या प्रदान करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करना है ।
- अंत में आपको आवेदन फॉर्म दिखाई देगा अब आप “प्रिंट” विकल्प पर क्लिक कर के इसका प्रिंटआउट निकल सकते है ।
अपने आधार लिंक बैंक खाता की जांच करें ?
- सबसे पहले आवदेक को DBT Agriculture Bihar की Official Website पर जाना होगा जिसके बाद आपके सामने होमपेज खुल कर आयेगा |
- यहां पर आपको वेबसाइट के मुख मेनू से संपर्क करें के ऑप्शन का चयन करना होगा | इसके पश्चात आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे | ये विकल्प इस प्रकार है –
- DBT संपर्क नंबर
- आधार लिंक बैंक खाते की जांच करें
- CSC केंद्र खोजें
- सहज केंद्र खोजें
- यहां आपको आधार लिंक बैंक खाते की जांच करें के विक्लप का चयन करना है ।
- अब नए पेज पर आपको अपना आधार नंबर तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा इसके पश्चात Send OTP पर क्लिक करना है ।
- अब आपको OTP भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करना है |
- इस प्रकार आपको अपने आधार से लिंक बैंक खाते की जानकारी मिल जाएगी ।
उपयोग पुस्तिका डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आवदेक को DBT Agriculture Bihar की Official Website पर जाना होगा जिसके बाद आपके सामने होमपेज खुल कर आयेगा |
- यहां पर आपको वेबसाइट के मुख मेनू से उपयोग पुस्तिका के विकल्प पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे।
- यह आप अपनी आवश्यकता अनुसार लिंक पर क्लिक सकते है ।
- आप अब जिस भी उपयोग पुस्तिका क्लिक करेंगे उसकी पीडीएफ फॉर्मेट आपके कंप्यूटर/मोबाइल पर खुलकर आ जाएगी।
- आप इस उपयोग पुस्तिका की pdf को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
Quick Links-
कृषि इनपुट अनुदान योजना | आवेदन करें |
गोदाम निर्माण के लिए आवेदन | आवेदन करें |
जल जीवन हरियाली योजना | आवेदन करें |
किसान पुरस्कार कार्यक्रम | आवेदन करें |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना | आवेदन करें |
पुन विचार हेतु आवेदन पीएम किसान | आवेदन करें |
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना | आवेदन करें |
कृषि यंत्रीकरण योजना | आवेदन करें |
बीज/उर्वरक/कीटनाशक अनुज्ञप्ति आवेदन | आवेदन करें |
Empanelment ऑफ इनपुट सप्लायर फॉर ऑर्गेनिक फार्मिंग | आवेदन करें |
बीज अनुदान आवेदन | आवेदन करें |
Contect Details कैसे प्राप्त करे ?
- सबसे पहले आवदेक को DBT Agriculture Bihar की Official Website पर जाना होगा जिसके बाद आपके सामने होमपेज खुल कर आयेगा |
- यहां पर आपको वेबसाइट के मुख मेनू से संपर्क करें के ऑप्शन का चयन करना होगा | इसके पश्चात आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे | ये विकल्प इस प्रकार है –
- DBT संपर्क नंबर
- आधार लिंक बैंक खाते की जांच करें
- CSC केंद्र खोजें
- सहज केंद्र खोजें
- यहां आपको डीबीटी संपर्क नंबर के विक्लप का चयन करना है ।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल करआएगा इस पेज पर आपको सभी अधिकारियो के नंबर दिखाई देंगे आप अपने समस्या इन नंबर पर संपर्क कर सकते है।
- मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का समय – सुबह 11 बजे से 5 बजे ( शनिवार और रविवार को छुट्टी)
- लेंड लाइन नंबर – 0612223355 पर संपर्क करने का समय – सुबह 10 बजे से 6 बजे ( शनिवार और रविवार )
- Contact details >>>> Click Here