POSHAN TRACKER Login, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के लिए Training, VLE PAYMENT
CSC Poshan Tracker Login Mobile App, आंगनवाडी में काम करनी वाली महिलाओ के लिए ट्रेनिंग, V L I payment : देश के सभी गांवों में आंगनवाडी केंद्र, आंगनवाडी कार्यकर्त्ता, लाभार्थी की स्थिति, real time Monitering तथा tracking के साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों के लाभार्थी जैसे- गर्भवती महिलायें, बच्चें,धात्री महिलायें, किशोर लड़के, लड़कियां के बेहतर management के लिए महिला व बल विकास मंत्रालय ने CSC Poshan Tracker Mobile App की शुरुआत की गयी है। इस app के माध्यम से देश के सभी आंगनवाडी में काम कर महिलाओ को इस App में अपने आंगनवाडी केंद्र पर उपलब्ध लाभार्थियों के नाम, मोबाइल नंबर, लिंग, स्वास्थ्य की स्थिति एवं address को दर्ज करना है।
Table of Contents
Poshan Tracker App कैसे इस्तेमाल करें?
आंगनवाडी में काम कर रहे लोगो को Poshan Tracker App को इस्तेमाल करने का तरीका तथा Data Feeding का Process एवं आने वाली परेशानिओ के समाधान आदि की training देने के लिए CSC VLE द्वारा training कार्यशालाओं का शुरू किया जा रहा है।
ये भी पढ़े
How To Download Poshan Tracker App
- सबसे पहले आपको google play store में जाना होगा!
- इसके बाद आपको Poshan Tracker Login लिख के search करें
- अब जो पहले नंबर वाले app आता है इसको आप install कर लें
- तत्पश्चात आप आंगनवाडी कार्यकत्री के Mobile Number से Poshan Tracker login कर सकते है।
CSC Poshan Tracker App सर्विस प्रोजेक्ट लोकेशन
अभी के समय यह सुविधा CSC Vle के द्वारा कुछ चयनित राज्यों जैसे- Bihar ,Telengana ,Madhya Pradesh , Gujarat , Maharashtra में किया जा रहा है। आप अपने राज्य में इस प्रोजेक्ट की शुरुआत तथा क्रियान्वयन के स्टेटस जानने के लिए आप CSC District Manager से संपर्क करें।
CSC Vle के लिए poshan tracker app service payment
Poshan Tracker App के उपयोग करने के process को समझाने, mobile app installation एवं training के लिए CSC Vle को 30 से 32 रूपये हर ट्रेन आंगनवाडी कार्यकत्री के हिसाब से भुगतान किया जायेगा। लेकिन इस payment को प्राप्त करने के लिए Vle को आंगनवाडी वर्कर्स को पोषण ट्रैकर एप्प इंस्टाल करने के बाद पोशान ट्रैकर एप्प सर्विस फॉर्म को भरना आवश्यक है।
Poshan Tracker App सर्विस फॉर्म कैसे भरें
Poshan Tracker App को Install होने के बाद एवं आंगनवाडी कार्यकत्री की training पूरी होने के बाद CSC Vle को Vle Poshan Tracker App payment प्राप्त करने के लिए आपको App के अंदर “i” बटन को क्लिक करना है एवं सर्वे form में अपना नाम, CSC Vle ID, मोबाइल नंबर, आदि दर्ज़ कर के Submit करना है!
पोषण ट्रैकर एप्प रजिस्ट्रेशन कैसे करें
Poshan Tracker App Registration के लिए सर्वप्रथम आपको poshan tracker app को google play store से install करना होगा। इसके बाद आपको एप्प में रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करने के लिए आंगनबाड़ी सुपरवाइजर/विभाग द्वारा पंजीकृत mobile number व pin का इस्तेमाल कर के app में login कर लेना है यदि आप अपना पिन भूल जाते हैं तो मोबाइल एप्प में दिए गए forget पिन के option का इस्तेमाल कर के पिन फिर से स्थापित कर सकते है।
Poshan Tracker Login कैसे करें ?
- सर्वप्रथम आपको पोषण tracker app को खोलना है।
- इसके बाद आपको लाभार्थियों के प्रकार का चयन करना होगा।
- अब आप चयन किये गए लाभार्थियों के list को check कर ले ।
- यदि लाभार्थी का ब्यौरा पहले से उस list में नहीं है। तो add beneficiary पर click करें।
- अब आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी सही प्रकार से दर्ज़ करनी होगी।
- इसके बाद आपको submit के option पर click करना है ।
CSC के माध्यम से Poshan Tracker App training
CSC VLE के माध्यम से आंगनबाड़ी में काम कर रहे व्यक्तिओ को पोशान tracker app training देने के लिए block level पर कार्यशालाओं के आयोजन के द्वारा आंगनवाडी कार्यकर्ताओ को CSC poshan tracking Login, app service , poshan Tracker app Download, installation एवं registration के process को पूरा किया जा रहा है। जिसमें उनको आंगनवाडी केन्द्रों के लाभार्थी जैसे- धात्री महिलायें, प्रेग्नेंट औरतें, किशोर लड़के,लड़कियों , बच्चे, के नाम app में add के लिए एवं उनके नाम को remove एवं amendment आदि के बारे में जानकारी दी जाती है।