(Abhyudaya Yojana) मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना Free Coaching | UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2021 रजिस्ट्रेशन

UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana| मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना |  Abhyudaya Yojana  Free Coaching |  

बहुत से ऐसे छात्र है उत्तर प्रदेश में जो अपनी आर्थिक तंगी के कारणवश उच्च शिक्षा के उपयोगी कोचिंग प्राप्त नहीं कर पते है ऐसे समस्याओ के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश के सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रारंभ की है जिस की वजह के आर्थिक तंगी से पिछड़े छात्र की योजना का उपयोग कर के अपने भविष्य को उज्जवल कर सकते है और साथ में ही अपने परिवार को भी आर्थिक तंगी से निकाल सकते है | UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2021 के बारे में जानना अति आवश्यक है की हम किस प्रकार इस योजना का इस्तेमाल कर सकते है जैसे की ये योजना क्या हैं।,इसके लाभ ,इस योजना का क्या उद्देश्य है , विशेषताएं योजना के लिए महत्पूर्ण दस्तावेज , आवेदन प्रक्रिया आदि विषयो पर हम इस लेख में जानेंगे।

Read full Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2021 in English  >>> Abhyudaya Yojana 2021

UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2021 - मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना

Table of Contents

UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2021

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 24 january 2021 को UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2021 का प्रारंभ किया गया। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आईएएस ,आईपीएस, पीसीएस, NDS ,CDS ,NEET ,JEE जैसी प्रतियोगिताओ की परीक्षा की तैयारी करवाई जाती हैं । इच्छुक छात्र इस मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का निशुल्क लाभ उठा सकते है
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का कार्यान्वयन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की देख रेख में किया जाएगा। इस योजना के तहत कक्षाओं का प्रारम्भ आगामी बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर शुरू होगी। योजना के तहत छात्रों को ऑनलाइन स्टडी मटेरियल के साथ साथ ऑफलाइन कक्षाएं की भी व्यवस्था की जाएगी।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना फरवरी अपडेट

जैसे की सभी को पता हैं की दिनांक 24 जनवरी 2021 को उत्तर प्रदेश की स्थापना की 71 वर्षगाठ पर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का प्रारम्भ माननीय मुख्यमंत्री के हाथो से किया गया था। इस योजना के तहत IAS, IPS PCS आदि उच्च दर्जे की परीक्षाओ के लिए छात्रों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। वरिष्ठ अधिकारिओ के द्वारा भी छात्रों का मार्गदर्शन इस योजना के तहत किया जाएग योजना के तहत कक्षाओं का प्रारम्भ आगामी बसंत पंचमी के दिन बरेली सिथित JIC में पहली कोचिंग दी जाएगी

  • कोचिंग में कमिश्नर द्वारा फिजिक्स अथवा DM द्वारा इतिहास पढ़ाया जायेगा। इसके आलावा कई अन्य अला प्रशासनिक अधिकारिओ के द्वारा भी पढ़ाया जाएगा कोचिंग में उत्कृष्ट शिक्षा विषय विशेषज्ञ भी आकर निशुल्क शिक्षा प्रदान करेंगे
  • कोचिंग में smart classess का भी उपयोग भी किया जायेगा साथ ही सभी छात्रों को मुफ्त क्वेश्चन बैंक ऑनलाइन स्टडी मटेरियल इत्यादि भी प्रदान की जाएगी बरेली में शिक्षको को तैयार करने के की जिम्मेदारी जेडी डॉक्टर प्रताप कुमार को दी गयी है उनके द्वारा शिक्षको का एक पैनल तैयार किया जायेगा जिसमे शहर के सर्वश्रेठ शिक्षको को शामिल किया जायेगा

 UP Free Laptop Yojana 2021

यूपी अभ्युदय योजना का प्रारम्भ

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का आरम्भ आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों क लिए किया गया है जो प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग प्राप्त करने में असमर्थ है | ये कोचिंग पूर्ण रूप से मुफ्त होगी | इस योजना के लिए पंचीकरण की प्रिक्रया सरकार चालू कर दी गयी है |
पंचीकरण की प्रिक्रया 10 फरवरी 2021 से आरम्भ हो चुकी है | बसंत पंचमी के सुबह अवसर पर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की कक्षाएं चालू की जा चुकी है|

मुख्यमंत्री अभुदय योजना के अंतर्गत छात्रों का मार्गदर्शन

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग के साथ साथ IAS , IPA , PCS की परीक्षा की तयारी करने वालो छात्रों का मार्गदर्शन भी किया जाएगा। विभिन्न आला प्रशासनिक आधिकारी फिजिकल क्लास्सेस में जा कर छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे। IAS , IPS , PCS की परीक्षाओ की तैयारी करने वाले छात्रों के मार्गदर्शन करने के लिए उस फिल्ड के रिटिएर्ड अधिकारी भी आया करेंगे। PCS अधिकारी NDA और CDS छात्रों के लिए सैनिक स्कूल के प्राचार्य मागदर्शन के लिए आया करेंगे। UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2021 के तहत विषय विशेषज्ञों की एक गेस्ट फैकल्टी तैयार की जाएगी। मंडल सतर पर इस योजना के तहत परीक्षाओ की तैयारी कर रहे छात्रों को उस विषय के पूरा सिलेबस व् परीक्षा का पैटर्न की जानकारी भी निशुल्क प्रदान की जाएगीछत्र इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर क्वेश्चन बैंक की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे अथवा उच्च स्तरीय संस्थानों के स्टडी मटेरियल छात्र इस योजना के अंतर्गत प्राप्त कर सकेंगे

 

Highlights Of UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2021

योजना का नाममुख्यमंत्री अभ्युदय योजना
Launched byउत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के छात्र
उद्देश्यप्रतियोगिताओं के लिए निशुल्क कोचिंग प्रदान करना।
आधिकारिक वेबसाइटhttp://abhyuday.up.gov.in/
साल2021

PFMS Scholarship 2021

उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकैडमी को सौंपी गई जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत स्टडी मटेरियल प्रदान करने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश के प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी (उपाम ) को सोपी गयी है मंडल स्तर पर प्रशिक्षण केन्द्रो के संचालन अथवा सम्मानव की भी उपाम की निगरानी में किया जायेगा। यदि इस योजना के तहत पहली परीक्षा उत्तरीन कर की तो मुख्या परीक्षा का तयारी करवानी की जिम्मेदारी भी उपाम को सोपी गयी है। उपाम के द्वारा ही क्वेश्चन बैंक आदि जानकारी साइट पर उपलब्ध कराई जाएगी इस योजना के तहत आप घर बैठे ही परीक्षाओ की कोचिंग प्राप्त कर सकेंगे और ये बिल्कुल ही निशुक्ल होगी UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2021 की पहले चरण में 18 मंडल मुख्यालय को शामिल किया गया हैं इन 18 मुख्यालयों में अभ्युदया में कोचिंग सेण्टर आरम्भ किये जायेंगे। ये कोचिंग सेंटर्स राज्य विश्विधालय एवं महाविधालयो में भी चलाये जायेंगे

 

 

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना ई प्लेटफार्म

हर साल 4 से 5 लाख के उत्तर प्रदेश के छात्र UPSC , राज्य PCS , JEE , NEET आदि उच्च स्तरीय परीक्षाओ में अपनी किस्मत आजमाते है। इन परीक्षाओ में ज्यादातर बच्चे गरीब परिवार से सम्बन्ध रखते है जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कोचिंग प्राप्त नहीं कर पते हैं ऐसे में ये मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के लिए ये योजना काफी लाभकारी साबित होगी। मंडलायुक्त लखनऊ के अंतर्गत इ लर्निंग कांटेस्ट प्लेटफार्म विकसित किया गया हैं जिसके तहत छात्रों को उनकी इच्छा अनुसार स्टडी सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी इस इ लर्निंग प्लेटफार्म पर विभिन्न अधिकारिओ के द्वारा परीक्षा की तैयारी के वीडियो के द्वारा अपना परीक्षा के समय आयी गयी कठनाईओ को उन्होंने कैसे हल किया और कैसे छात्र को किसी भी प्रकार के मानसिक दवाब न पड़े इस लिए भी ये वीडियो क्लास्सेस बहुत जरुरी है इस इ लाइर्निंग प्लेटफार्म पर लाइव सेशन एवं सेमीनार भी आयोजित किये जायेंगे। इस प्लेटफार्म पर छात्र पाठ्यक्रम से जुड़े किसी भी प्रकार का सव्वल पूछ सकते है इस covid 19 के दौर में ये जरुरी नही की आपको क्लास लेने के लिए केन्द्रो में जाना आवश्यक नहीं हैं इसलिए छात्रों को एक अन्य रास्ता दिया गया है वो है ऑनलाइन का। छात्र घर पर रह कर ही अपनी परीक्षा की तैयारी  UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2021 के ऑनलाइन प्लेटफार्म क्र माध्यम के द्वारा कर सकते है |

 

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का उद्देश्य

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का मुख्या उद्देश्य गरीब व् आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को शिक्षा को वो समान अधिकार प्राप्त करवाना जिस वो गरीबी के कारण वंचित रह गए है और पैसे की कमी के कारण उसे प्राप्त करने में असमर्थ साबित हो रहे है मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना IAS , IPS , PCS , NDA , CDS NEET आदि उच्च दर्जे की परीक्षाओ की तैयारी करवाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य हैं। इस योजना से छात्र अपने भविष्य वो किस प्रकार से देश की तररकी के लिए अपना योगदान दे सकते हैं इस विषय पर भी ध्यान देंगे मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2021 के तहत अब उत्तर प्रदेश के छात्रों को इन विषयो के लिए दूसरे राज्ये जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी वो सब अपने राज्य में ही ऐसी परीक्षाओ की तैयारी कर सकेंगे।  UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana से राज्य के प्रतिभाशाली छात्र आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा और साथ ही राज्य की विकास में उनका भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान साबित होगा जिससे राज्य का विकास होगा

 

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना कार्यान्वयन प्रक्रिया

  • उत्तर प्रदेश के छात्रों के किये प्रतिस्पर्धा परीक्षाओ की तैयारी के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का शुभराम उत्तरप्रदेश के माननीय मुख्यमत्री योगी आदिनाथ के द्वारा दिनांक 24 जनवरी 2021 को उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के 71वी वर्ष गाठ पर किया गया हैं।
  • इस योजना के तहत प्रदेश के छात्रों को ऑनलाइन व् ऑफलाइन दोनों रूपों में कोचिंग प्रदान की जाएगी जो आर्थिक रूप से इन कोचिंग में जाने में असमर्थ है और साथ में ही उनको अब इन कोचिंग के लिए दूसरे नगर या राज्यों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी
  • मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना उन छात्रों के लिए लाभकारी साबित होगी जो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण अब तक इन विषयो की कोचिंग से वंचित थे सरकार के इस योजना से उनको भी कोचिंग करने का मौका मिलेगा और ये बिलकुल निशुल्क है इसके किये किसी भी प्रकार फीस नहीं ली जाएगी ये पूर्ण रूप से मुफ्त होगी
  •  UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2021 के तहत राज्य की विद्वानों की फैकल्टी तैयार की जाएगी जो छात्रों को शिक्षा के साथ साथ उनका मार्गदर्शन भी करेंगे
    प्रत्येक मंडल मुख्यालो छात्रों के मार्गदर्शन के लिए संस्थान संचालित की जाएगी
  • इसी के साथ उनको वर्चुअल माध्यम के साथ भी जोड़ा जायेगा जिस जो छात्र मंडल तक जाने में असर्थ है वो घर बैठे ही अपनी परीक्षा की कोचिंग जारी रख सके और किसी भी प्रकार से वंचित न रहे
  • मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत की जाने वाली तकनिकी पूर्ण रूप विकसित होगी ताकि छत्र की किसी भी असुविधा का आभाष न हो और इसमें सर्वश्रेष्ट फैकल्टी का भी योगदान होगा
  • UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2021 के तहत प्रदेश में योग्य अधिकारिओ IAS , IPS , PCS आदि के द्वारा कोचिंग प्रदान की जाएगी
  • कोचिंग में विषय विशेषयज्ञो को भी शामिल किया जायेगा
  • मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग प्रदान करने के लिए उस क्षेत्र से जुड़े हुए शिक्षक व् छात्रो को उपलब्ध कराया जायेगा
  • अब प्रदेश का प्रत्येक छात्र  UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana के तहत के द्वारा कोचिंग का लाभ उठा सकेगा और अपनी काबिलियत के अनुसार अपना उज्जवल भविष्य निर्माण कर सकेगाइस योजना के द्वारा प्रदेश के छात्र आत्मनिर्भर की तरफ बढ़ रहे हैं।

 

Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2021 के लाभ तथा विशेषताएं

  • उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के दिन इस मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का प्रारम्भ किया गया मुख्यमंत्री के द्वारा
  • इस मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत IAS , IPS , PCS, CDS , NDA , NEET आदि प्रतियोगिताओ की परीक्षाओ की तैयारी के लिए कोचिंग निशुल्क दी जाती हैं जो आर्थिकरूप से पिछड़े छात्रों को मिलेगी
  • जो छात्र आर्थिक रूप से पिछड़े है और पैसे की कमी के कारण महंगे कोचिंग करने में असमर्थ और उमके लिए ये मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना काफी लाभकारी  साबित होगी। ये मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना छात्रों के लिए निसिलक हैं।
  • UP मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2021 के तहत छात्रों को सिलेबस और परीक्षा का पैटर्न(question Bank)  भी उपलब्ध कराया जायेगा
  • UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana  का कार्यान्वयन माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी में होगा।
  • मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के कोचिंग की क्लास्सेस का प्रारम्भ आगामी बसंत पंचमी के शुभ दिन से होगी
  • मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के कोचिंग की क्लास्सेस का प्रारम्भ आगामी बसंत पंचमी के शुभ दिन से होगी
  • इस योजना के तहत ऑनलाइन क्लास्सेस के साथ ऑफलाइन क्लास्सेस का भी प्रबंध किया जायेगा
  • मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में कोचिंग के साथ साथ छात्रों का भी मार्गदर्शन भी किया जायेगा ये मार्गदर्शन विभिन्न अधिकारिओ के द्वारा भी किया जायेगा
  • इस योजना के तहत विषय विशेषज्ञ की गेस्ट फैकल्टी तैयार की जाएगी
  • मुख्यमत्री अभ्युदय योजना के तहत परीक्षा पैटर्न की भी जानकारी छात्रों को प्रदान की जाएगी
  • मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत उच्च स्तरीय कोचिंग सस्थानो से स्टडी मटेरियल भी छात्रों को उपलब्ध कराई जय्र्गी
  • इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के प्रशासन एवं प्रबधन अकादमी को स्टडी मटेरियल का प्रबंध करने के लिए जिम्मेदारी सौफी गयी है
  • मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के पहले चरण में 18 मंडल मुख्यालयो को शामिल किया गया
  • इस योजना के तहत इ लर्निंग प्लेटफार्म भी विकसित किया जाएग।
  • इ प्लेटफार्म के माध्यम से छात्रों को इ कंटेंट प्रदान किया जाएगा। इस इ प्लेटफार्म के माध्यम सेछात्र कोचिंग भी प्राप्त कर सकते हैं इस इ प्लेटफार्म में छात्र अपने प्रश्न भी पूछ सकते हैं।

 

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पात्रता तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवर्य है।
  • आधार कार्ड।
  • रासन कार्ड।
  • जन्म प्रमाण पत्र।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • मोबाइल नंबर।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। होम पेज जाने के बाद आपको रजिस्टर नाउ पे क्लिक करना होगा।
    मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना
  3. अब आपको परीक्षा चयन करना होगा इसके पश्चात आपके सामने एनरोलमेंट फॉर्म खुल के आएगा।
    abhyudaya yojana
  4. इस फॉर्म में आपसे पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की आपका नाम ,फोन नंबर , ईमेल ई डी ,डिवीज़न , क़ुलीफिकेशन , एड्रेस आदि दर्ज करना हैं।
  5. इसके पश्चात् आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  6. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको संबधित जानकारी दर्ज करा के अपना अकाउंट वेरीफाई करना होगा।
  7. इसके बाद आपको कन्फर्म बटन क्लिक करना होगा।
  8. इस प्रकार आप मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे

 

Helpline Details

  • Address: U. P. Academy of Administration & ManagementSector D – Aliganj Lucknow – 226024
  • Phone Number- 18003456600
  • Fax No. : +91-522-2320327
  • Email Id- [email protected]

Related Posts –

Leave a Comment