Bhunaksha Jharkhand 2021 | Bhulekh Jharkhand | भू नक्शा झारखण्ड, झारखंड भूलेख खतौनी खसरा जानकारी चेक एवं Download कैसे करें

Bhunaksha Jharkhand 2021  : यहाँ पर हम जानेंगे कि कैसे भू नक्शा झारखण्ड check करें ? झारखंड राजस्व विभाग ने भू नक्शा चेक तथा download करने सुविधा ऑनलाइन Bhulekh Jharkhand नामक पोर्टल के द्वारा उपलब्ध करवा दी  है। अब कोई भी व्यक्ति अपने जमीन का नक्शा नक्शा घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। नक्शा प्राप्त करने के लिए आपको एक निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होता है लेकिन इस प्रक्रिया की जानकारी नहीं होने के कारण हमारे अधिकांश झारखण्ड के नागरिक इस सुविधा का लाभ प्राप्त नहीं कर पा रहे है। इसलिए इस लेख में हम आपको  चरण by चरण आसान भाषा में बताएँगे कि अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन कैसे प्राप्त करते है ?

Bhunaksha Jharkhand Portal

Bhunaksha Jharkhand

किसी भी खेत, प्लाट या जमीन का भूलेख एवं भू नक्शा विवरण बहुत महत्वपूर्ण होता है। कि किसके नाम कौन सी जमीन है ये भूलेख के द्वारा पता लगता है। पहले यह जानकारी सरकारी दफ्तर में ही मिल पाता था। परन्तु अब आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से  भू नक्शा जानकारी देख सकते है। झारखण्ड राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जमीन भू नक्शा झारखंड कैसे निकालना है ? चलिए इस लेख में आपको चरण by चरण पूरी जानकारी बताते है।

Highlights of Bhulekh Jharkhand

पोर्टल नामBhulekh Jharkhand ( Bhunaksha Jharkhand )
In languageभूलेख भू नक्शा झारखण्ड
किसके द्वारा लांच किया गयाState Government
लाभार्थीझारखण्ड राज्य के निवासी
पंजीकरण का माध्यमOnline
उद्देश्यजमीन से जुड़े दस्तावेज़ ऑनलाइन उपलब्ध करवाना
श्रेणीझारखण्ड Govt. Scheme
आधिकारिक वेबसाइटhttps://jharbhoomi.nic.in/

 

ये भी पढ़े 

E Uparjan Jharkhand

Bhulekh Odisha

Bhulekh Meghalaya

MahaBhulekh BhumiAbhilekh  महा भूमि अभिलेख

भूलेख मणिपुर  Bhulekh Manipur Land Record

AnyROR Gujarat Bhulekh

 

 

झारखण्ड के जिलों की list जिसका भू नक्शा online उपलब्ध है –

गढवा – Garhwaसिमडेगा – Simdega
पलामू – Palamuराँची – Ranchi
लातेहार – Lateharखुटी – Khunti
चतरा – Chatraपश्चिमी सिंहभूम – West Singhbhum
हजारीबाग – Hazaribaghसराइकेला खरसावाँ – Saraikela Kharsawan
कोडरमा – Kodermaपश्चिमी सिंहभूम – East Singhbhum
गिरीडीह – Giridihजामताड़ा – Jamtara
रामगढ़ – Ramgarhदेवघर – Deoghar
बोकारो – Bokaroदुमका – Dumka
धनबाद – Dhanbadपाकुड़ – Pakur
गुमला – Gumlaगोड्डा – Godda
लोहरदग्गा – Lohardagaसाहिबगंज – Sahebganj

भू नक्शा झारखण्ड 2021 ऑनलाइन चेक तथा डाउनलोड कैसे करें ?

डिजिटल इंडिया के अंतर्गत आज बहुत सी सरकारी योजनाओं की जानकारी हमें घर बैठे ऑनलाइन मिलने लगी है। सभी राज्य सरकारें इस तरफ कदम बढ़ा रही है। झारखण्ड सरकार ने भी भूलेख देखने हेतु झार भूमि (jharbhoomi.nic.in) वेब पोर्टल उपलब्ध तो कराया ही है। इसके अतिरिक्त ही Bhunaksha Jharkhand देखने के लिए jharbhunaksha.nic.in नाम का वेब पोर्टल भी उपलब्ध करवा दिया है।

Bhulekh jharkhand  jharbhoomi.nic.in

Bhulekh Jharkhand पोर्टल के माध्यम से झारखण्ड के किसान भाइयों के साथ सभी निवासी अपने जमीन का भू नक्शा घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे। अब इस नक़्शे को ऑनलाइन कैसे निकालना है इसी की जानकारी आपको यहाँ मिलेगा। जैसे –

  • भू नक्शा कैसे निकाले ?
  • भू नक्शा डाउनलोड प्रिंट कैसे करना है ?
  • मोबाइल पर भू नक्शा कैसे देखे ?

तो चलिए अब भू नक्शा निकालने की प्रक्रिया को शुरू करते है। अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर अपने जमीन का भू नक्शा निकालने के लिए नीचे बताये जा रहे चरण को ध्यान से पढ़ें। तो चलिए चरण -1 से शुरू करते है।

चरण -1 Bhunaksha Jharkhand वेब पोर्टल ( i.e jharbhunaksha.nic.in ) को ओपन कीजिये 

झारखंड भू नक्शा ऑनलाइन निकालने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र खोल लीजिये एवं भू नक्शा देखने की वेबसाइट jharbhunaksha.nic.in जाइये। या आप यहाँ से भी direct वेबसाइट को खोल कर सकते है – Bhu-Naksha (भु-नक्शा)
jharbhunaksha.nic.in

चरण -2 अपना जिला,सर्किल, हल्का और मौजा चुने

जैसे ही भू नक्शा का वेबसाइट खुल जाए, आपको लेफ्ट side में details box दिखाई देगा। इसमें पहले आपको अपना जिला चुनना। फिर सर्किल, हल्का और अपना मौजा भी सेलेक्ट करें। जैसे नीचे screenshot में बताया गया है –

झारखंड भूलेख खतौनी खसरा

चरण -3 मैप में अपने जमीन का खसरा नंबर चुनिये

अपना मौजा चुनने के बाद उस मौजा का भू नक्शा स्क्रीन पर खुल जाएगा। इस नक़्शे में आपको अपने खेत, प्लाट या जमीन का खसरा नंबर का चयन करना है। आप सर्च बॉक्स में खसरा नंबर भरकर सर्च भी कर सकते है।

चरण -4 प्लाट की इनफार्मेशन चेक करे

जैसे ही अपने जमीन का खसरा नंबर चुनेंगे, left side में plot info आएगा। मतलब उस खसरे का पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसलिए चेक कर लें कि जिस खसरा नंबर को आपने चुना है उसका जानकारी सही है या नहीं।

चरण -5 Map Report विकल्प में जाइये

Plot info चेक करने के पश्चात सबसे ऊपर Map Report का विकल्प मिलेगा। अपने जमीन का भू नक्शा देखने के लिए आपको इसी विकल्प को चयनित कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट में भी आप देख सकते है –
jharkhand map view

चरण -6 Jharbhunaksha Check करे

जैसे ही Map Report पर जायेंगे, आपके जमीन का भू नक्शा आपके स्क्रीन पर खुल जाएगा। इस भूमि नक़्शे में सभी विवरण उपलब्ध होंगे। जैसे- नाम, खसरा क्रमांक, खाता संख्या इत्यादि। 

चरण -7 Bhu Naksha Map Download कीजिये

भूमि नक्शा झारखंड का प्रिंटआउट घर में होने से राजस्व संबंधी बहुत से कार्यों में उपयोग कर पाएंगे। पहले हल्का के पटवारी के पास इसे निकलवाना पड़ता था। लेकिन अब आप घर बैठे ऑनलाइन स्वयं ही निकाल सकोगे। भू नक्शा डाउनलोड या प्रिंट करने के लिए स्टेप-6 में जब भूमि नक्शा स्क्रीन पर खुल जाए तब keyboard में Ctrl +P बटन प्रेस करना है। या ब्राउज़र में Print विकल्प को भी चयनित कर सकते है। इसके बाद save as pdf विकल्प को चयनित करके उस भू नक्शा को डाउनलोड कर सकते है –

भू नक्शा झारखण्ड चेक तथा डाउनलोड करने के लिए यह वीडियो देखें

भू नक्शा झारखण्ड ऑनलाइन कैसे निकाले हमने इसकी पूरी जानकारी ऊपर स्क्रीनशॉट के द्वारा बताया गया है। वैसे ये वीडियो देखना जरुरी नहीं है परन्तु भू नक्शा निकालने में अगर आपको कोई परेशानी आ रही है तो नीचे वीडियो को भी जरूर देखें। इसमें लाइव बताया गया है हम अपने जमीन का नक्शा डाउनलोड कैसे कर सकते है।

सारांश

अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट jharbhunaksha.nic.in में जाना है। इसके बाद अपना जिला,सर्किल, हल्का और मौजा का चयन करना है। फिर स्क्रीन पर उस मौजा का मैप दिखाई देगा, इसमें अपने जमीन का खसरा नंबर का चयन कीजिये। अब आपको प्लाट इनफार्मेशन दिखाई देगा। भू नक्शा प्राप्त करने के लिए आपको यहाँ Map Report विकल्प पर क्लिक कीजिये। फिर नई टैब में उस जमीन का नक्शा खुल जायेगा। इसे ब्राउज़र मेनू के प्रिंट ऑप्शन के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। ठीक इसी प्रकार आप झारखण्ड के सभी जिलों का भूमि नक्शा ऑनलाइन Bhunaksha Jharkhand पोर्टल से निकाल सकते हो।

Bhu Naksha Jharkhand 2021 चेक अथवा डाउनलोड कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी चरण by चरण बताया गया है। आप बहुत आसानी से अपने जमीन का नक्शा घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे। दोस्तों, झारखण्ड भू नक्शा निकालने में आपको किसी तरह की परेशानी आ रही हो या अपने जमीन का नक्शा नहीं निकाल पा रहे हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते। नक्शा निकालने में हम आपकी पूरी मदद करेंगे। भू नक्शा झारखण्ड ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने की जानकारी हमारे झारखण्ड के किसान भाइयों तथा सभी निवासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस लेख को उन्हें शेयर जरूर करें। ताकि वे भी बहुत आसानी से अपने जमीन का भू नक्शा निकाल सकें। धन्यवाद !

BhuNaksha Jharkhand से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

झारखण्ड का भू नक्शा online कैसे निकालते है ?

अपने खेत या प्लाट का नक्शा ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, झारखंड की आधिकारिक वेबसाइट jharbhunaksha.nic.in पर जाना है। यहाँ अपने जमीन का खसरा क्रमांक के माध्यम से भू नक्शा निकाल सकेंगे।

अपने खेत का नक्शा डाउनलोड कैसे करे ?

अपने खेत का नक्शा डाउनलोड करने के लिए राजस्व विभाग एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। इसके पश्चात आपको अपने खेत का खसरा क्रमांक चयन करके नक्शा डाउनलोड कर पाएंगे।

जमीन का नक्शा नहीं मिल रहा है  ऐसे स्तिथि में क्या करें ?

यदि आपके नाम की जमीन का नक्शा ऑनलाइन नहीं मिल पा रहा है इसका मतलब डाटा अभी ऑनलाइन उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसके लिए आप अपने नजदीकी तहसील कार्यालय में संपर्क करें।

मोबाइल के माध्यम से भू नक्शा कैसे निकालते है ?

इसके लिए अपने मोबाइल की वेब ब्राउज़र में jharbhunaksha.nic.in को खोलना है। इसके बाद आपको अपना जिला तहसील एवं गांव का चयन करके अपने जमीन का भू नक्शा प्राप्त कर सकते हो।

झारखण्ड भू नक्शा से सम्बंधित समस्या के लिए संपर्क कहाँ करें ?

यदि आपके जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन नहीं मिल पा रहा है या उसमे किसी प्रकार कोई त्रुटि हो तो इसके लिए आप सम्बंधित सरकारी अधिकारी या तहसील कार्यालय में संपर्क करें। भू अभिलेख से सम्बंधित समस्या का सुधार कार्य में किया जाता है ।

Leave a Comment