(SSPY UP) UP Pension List 2021 उत्तर प्रदेश पेंशन योजना | UP Vridha Pension Status & ऑनलाइन आवेदन

UP Pension Yojana | SSPY UP | sspy-up.gov.in | UP Pension List | Vidhwa Pension UP | Viklang Pension UP| UP Vridha Pension | up old age pension

हम आज आपके साथ यूपी पेंशन योजनाओं की जानकारी साझा करेंगे | इस पेंशन योजना को वर्ष 2019 में शुरू किया गया था और जो 2021 के नए वर्ष में भी जारी रहेंगे।आज इस लेख में, हमने अलग अलग प्रकार के UP Pension List योजना , आवेदन प्रक्रिया, उनके पात्रता मानदंड, और उनके संबंधित में कई अन्य विवरण प्रदान करेंगे ।
UP Pension List 2021

Read  >>>  यूपी राशन कार्ड लिस्ट – UP ration Card List 2021

Table of Contents

उत्तर प्रदेश पेंशन योजना

उत्तर प्रदेश पेंशन योजना के अंतर्गत अब तक राज्य में लगभग 86.95 लाख विधवा , दिव्यांगजन, वृद्धजन , व कुष्ठजन लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में तीन महीने की पेंशन सरकार द्वारा ट्रांसफर कर दी गयी यह जानकारी श्री योगी आदित्य नाथ जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से साझा की है |

IGRSUP – यूपी सम्पत्ति एवं विवाह पंजीकरण

इस पेंशन राशि की मदद से सभी दिव्यांगजन, वृद्धजन , विधवा व कुष्ठजन लोगो का जीवन अच्छे से व्यतीत हो सकता है | उत्तर प्रदेश सरकार का यह बहुत अच्छा प्रयास है। अब सभी विधवा , दिव्यांगजन, वृद्धजन , व कुष्ठजन सरकारी योजनाओ से भी वंचित नहीं रहेंगे। उनको अब सरकार द्वारा शुरू की गयी सभी सरकारी योजनाओ का लाभ दिया जायेगा। श्री योगी आदित्य नाथ जी का कहना है कि इस योजना के तहत गाँव एव शहरो के सभी सभी दिव्यांगों, निराश्रितों को सरकार योजना का लाभ देने का पूर्ण प्रयास किया जायेगा।

SSPY UP Portal  उत्तर प्रदेश पेंशन योजना

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी पेंशन योजनाओं की जानकारी और ऑनलाइन आवेदन प्रिक्रया के लिए एक वेब पोर्टल लॉन्च किया है https://sspy-up.gov.in/

SSPY UP पर उपलब्ध पेंशन योजनाए

इस SSPY UP पेंशन योजना पोर्टल के माध्यम से आपको नीचे दिए गए सभी योजनाओं के बारे में जानकारी मिलेगी। जानकारी के साथ साथ आपको UP Pension list से संबंधित सभी अन्य जानकारिया जैसे आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड और आदि भी मिलेंगे।
यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना
यूपी विधवा पेंशन योजना
उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना

Highlights Of UP Pension List 2021

योजना का नामयूपी पेंशन स्कीम
किस ने लांच कीउत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के नागरिक
उद्देश्यपेंशन प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://sspy-up.gov.in/
साल2021
Related Posts –

Dhan Panjikaran

IGRSUP | यूपी सम्पत्ति एवं विवाह पंजीकरण

उत्तर प्रदेश पेंशन योजना SSPY UP

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना

UP Free Laptop Yojana

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना

Mukhyamantri Abhyudaya Yojana

यूपी पेंशन स्कीम का उद्देश्य

यूपी पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के जरूरतमंद नागरिकों को पेंशन प्रदान करना है। योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सभी जरूरतमंद लोग जैसे की विधवा महिला वृद्ध एवं दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। इस पेंशन की धन राशि से इन लोगो की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। भ्रष्टाचार में रोक लगाने के लिए यूपी पेंशन योजना पेंशन धन राशि नागरिकों के बैंक अकाउंट में जाएगी।

Pension-wise Amount

यूपी पेंशन का प्रकारपेंशन धन राशि
बुजुर्ग/बुढ़ापा/वृद्धावस्था पेंशन500 रुपये प्रतिमाह
दिव्यांग पेंशन500 रुपये प्रतिमाह
निराश्रित (विधवा) पेंशन500 रुपये प्रतिमाह
कुष्ठावस्था पेंशन2500 रुपये प्रतिमाह

MGNREGA works list 2021

उत्तर प्रदेश पेंशन योजना का प्रकार ( UP Pension List )

यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना – UP Vridha Pension Yojana

हमारे देश में वरिष्ठ नागरिकों के विकास के लिए वृद्धावस्था योजना शुरू की गयी है। वृद्धावस्था योजना के तहत, उत्तर प्रदेश राज्य में रहने वाले वृद्ध लोगों को 800 रुपये प्रति माह प्रदान किये जायेंगे । इस उत्तर प्रदेश योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के वरिष्ठ नागरिकों का विकास करना है। पहले इस योजना में 750 रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती थी पर अब इसे बढ़ा कर 800 रुपये प्रति माह कर दिया गया है।

यूपी विधवा पेंशन योजना– Widow Pension Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार राज्य की विधवाओं को 500 रुपये प्रतिमाह प्रदान करती है। इस योजना के कारण ही कुछ जातियों की विधवाओं पर वित्तीय बोझ कम हो गया है इसके साथ साथ इस योजना से समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का विकास हुआ है।

उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना – Viklang Pension UP Yojana

शारीरिक रूप से अक्षम लोगो के लिए उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना राज्य में कार्यगत है | इस योजना के तहत सभी विकलांग लोगो को प्रतिमाह 500 रुपये प्रदान किए जाते है , इस योजना का लाभ उठाने का मुख्य मानदंड 40% विकलांगता है। आवेदक के पास योजना से संबंधित अधिकारी द्वारा या शहर, जिला अस्पताल से सत्यापित 40% विकलांगता सर्टिफिकेट होनी चाहिए।

UP Pension List statistics

पेंशनरवृद्धावस्था पेंशन योजना

 

(UP Vridha Pension)

विधवा पेंशन योजना

 

( Vidhwa Pension UP )

दिव्यांग पेंशन योजना

 

( Viklang Pension UP )

जनरल4.5 lakh2.38 lakh1.54 lakh
एम आई एन2.68 lakh2.03 lakh1.09 lakh
ओबीसी18.94 lakh7.89 lakh4.35 lakh
एससी11.55 lakh4.64 lakh1.88 lakh
एसटी0.1 lakh0.01 lakh0.003 lakh

यूपी पेंशन योजना के लिए पात्रता मानदंड

यूपी पेंशन योजना में आवेदन के लिए आवेदक को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा : –

  • इस योजना में आवेदन हेतु आवेदन कर्ता को उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना जरुरी है |
  • इस योजना में आवेदन हेतु आवेदन कर्ता को गरीबी रेखा से नीचे के वर्ग से होना जरुरी है।
  • आवेदन कर्ता के पास बीपीएल का प्रमाण पत्र (BPL ration card) भी होना चाहिए।
  • आवेदन कर्ता समाज के आर्थिक रूप से कमजोर समूह से होना चाहिए।
  • आवेदक कर्ता समाज के पिछड़े वर्ग से भी हो सकता है।

नोट- विभिन्न पेंशन योजनाओं के लिए कुछ अन्य पात्रता मानदंड भी है जो की उस योजना के अनुसार हैं।

UP Pension Scheme Required Document – आवश्यक दस्तावेज़

उत्तर प्रदेश पेंशन योजनाओं के लिए आवेदन पत्र भरते समय आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेजों को तैयार रखना चाहिए:

  • पहचान प्रमाण जैसे कि-
    • वोटर आई.डी.
    • आधार कार्ड
    • राशन कार्ड
  • जन्म / आयु प्रमाण पत्र
  • सक्षम अधिकारी से आय प्रमाण पत्र
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक

उत्तर प्रदेश पेंशन योजना आवेदन की प्रक्रिया ( Apply Online)

उत्तर प्रदेश पेंशन योजनाओं में से आवेदन करने के लिए, आपको निम्नलिखित सरल चरणों का पालन करना होगा :

  1. सबसे पहले, आपको UP Pension SSPY UP की Official Website पर जाना होगा । आपके समक्ष SSPY UP पोर्टल का होमपेज खुल जायेगा |
    SSPY UP Portal
  2. होमपेज पर आपको सभी प्रकार की पेंशन की जानकारी मिल जाएगी यह वेबसाइट के मैन मेनू में उपलब्ध होगा |
  3. यहां आपको अपनी सुविधा के अनुसार कोई एक पेंशन योजना का चयन करना ही जिसके लिए आपको आवेदन करना है |
  4. उदाहरण के लिए हम up vridha pension / old age pension up का चयन करते है |
    up vridha pension - old age pension up
  5. इसके पश्चात आपको ऑनलाइन आवेदन करें विकल्प का चयन करना है |
  6. अब आपके सामने up vridha pension का आवेदन पत्र खुल कर आएगा |
    up vridha pension Form
  7. आपको इस old age pension up आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरना है।
  8. जानकारी प्रदान करने के बाद आपको सभी दस्तावेज अपलोड करने है ।
  9. अंत में आपको Save विक्लप का चयन करना है |
  10. आपको एक पंजीकरण संख्या एव पंजीकरण पावती पर्ची प्रदान की जाएगी ।
  11. आपको इसका एक प्रिंटआउट लें सकते है ।

उत्तर प्रदेश पेंशन योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखे ? UP Pension Status Check Online

पेंशन योजना आवेदन की स्थिति देखने के लिए आपको निचे दिए गए सरल चरणों का पालन करना होगा ।

वृद्धावस्था पेंशन योजना / UP Vridha Pension
  1. सबसे पहले, आपको UP Pension SSPY UP की Official Website पर जाना होगा । आपके समक्ष SSPY UP पोर्टल का होमपेज खुल जायेगा |
  2. यहां आपको वृद्धावस्था पेंशन / UP Vridha Pension विक्लप का चयन करना होगा जो की वेबसाइट की मेन मेनू में मिलेगा
  3. अब आपको आवेदन की स्थिति देखने के लिए आवेदक लॉगिन के विकल्प का चयन करना है |
  4. यहां पंजीकृत आवेदकर्ता लॉगिन पेज पर आपको निम्नलिखित विकल्पों का चयन करना है –
    • Select Pension Scheme
    • Registration ID
    • Registered Mobile Number
      pension list up
  5. इसके पश्चात आपको Send OTP विकल्प का चयन करना है
  6. अब आपको registered mobile number पर प्राप्त OTP को भरना है साथ ही वेरिफिकेशन कोड भी एंटर करना है |
  7. अब आपको login के विकल्प का चयन करना है अब आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है |
  8. विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा । इस फॉर्म में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर ,पासवर्ड और कैप्चा कोड आदि भरना होगा ।
  9. सभी जानकारी भरने के बाद  UP Vridha Pension आवेदन की स्थिति आपके सामने आ जाएगी ।
निराश्रित महिला पेंशन योजन – UP Vidhwa Pension Yojana
  1. सबसे पहले, आपको UP Pension SSPY UP की Official Website पर जाना होगा । आपके समक्ष SSPY UP पोर्टल का होमपेज खुल जायेगा |
  2. यहां आपको निराश्रित महिला पेंशन विक्लप का चयन करना होगा जो की वेबसाइट की मेन मेनू में मिलेगा
  3. अब आपको आवेदन की स्थिति देखने के लिए आवेदक लॉगिन के विकल्प का चयन करना है |
  4. यहां पंजीकृत आवेदकर्ता लॉगिन पेज पर आपको निम्नलिखित विकल्पों का चयन करना है –
    • Select Pension Scheme
    • Registration ID
    • Registered Mobile Number
      pension list up
  5. इसके पश्चात आपको Send OTP विकल्प का चयन करना है
  6. अब आपको registered mobile number पर प्राप्त OTP को भरना है साथ ही वेरिफिकेशन कोड भी एंटर करना है |
  7. अब आपको login के विकल्प का चयन करना है अब आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है |
  8. विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा । इस फॉर्म में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर ,पासवर्ड और कैप्चा कोड आदि भरना होगा ।
  9. सभी जानकारी भरने के बाद  UP Vidhwa Pension आवेदन की स्थिति आपके सामने आ जाएगी ।
दिव्यांग पेंशन योजना  कुष्ठावस्था पेंशन – UP Viklang Pension Yojana
  1. सबसे पहले, आपको UP Pension SSPY UP की Official Website पर जाना होगा । आपके समक्ष SSPY UP पोर्टल का होमपेज खुल जायेगा |
  2. यहां आपको दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन विक्लप का चयन करना होगा जो की वेबसाइट की मेन मेनू में मिलेगा
  3. अब आपको आवेदन की स्थिति देखने के लिए आवेदक लॉगिन के विकल्प का चयन करना है |
  4. यहां पंजीकृत आवेदकर्ता लॉगिन पेज पर आपको निम्नलिखित विकल्पों का चयन करना है –
    • Select Pension Scheme
    • Registration ID
    • Registered Mobile Number
      pension list up
  5. इसके पश्चात आपको Send OTP विकल्प का चयन करना है
  6. अब आपको registered mobile number पर प्राप्त OTP को भरना है साथ ही वेरिफिकेशन कोड भी एंटर करना है |
  7. अब आपको login के विकल्प का चयन करना है अब आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है |
  8. विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा । इस फॉर्म में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर ,पासवर्ड और कैप्चा कोड आदि भरना होगा ।
  9. सभी जानकारी भरने के बाद  UP Viklang Pension / कुष्ठावस्था पेंशन आवेदन की स्थिति आपके सामने आ जाएगी ।

Check UP Pension List – योजना लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश पेंशन लिस्ट देखने के लिए, आपको निम्नलिखित सरल चरणों का पालन करना होगा :

  1. सबसे पहले, आपको UP Pension SSPY UP की Official Website पर जाना होगा । आपके समक्ष SSPY UP पोर्टल का होमपेज खुल जायेगा |
  2. होमपेज पर आपको सभी प्रकार की पेंशन की जानकारी मिल जाएगी यह वेबसाइट के मैन मेनू में उपलब्ध होगा |
  3. यहां आपको अपनी सुविधा के अनुसार कोई एक पेंशन योजना का चयन करना ही जिसके लिए आपको आवेदन करना है |
  4. उदाहरण के लिए हम UP Vridha Pension / Old Age Pension UP का चयन करते है |
  5. नए पेज पर आपको पेंशनर सूची नामक सेक्शन दिखाई देगा इस सेक्शन में प्रत्येक वर्ष के UP Pension List उपलब्ध है |
  6. इसके पश्चात आपको पेंशनर सूची (2020-21) – UP Pension List 2021 विकल्प का चयन करना है |
    Online UP Pension List
  7. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें राज्य के सभी जिलों के नाम होंगे।
  8. यहां आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना होगा।
  9. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें जिले के सभी विकासखंडो के नाम होंगे।
  10. अब आपको अपने विकासखंड के नाम पर क्लिक करना होगा।
  11. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें विकासखंड के सभी पंचायतों के नाम होंगे।
  12. अब आपको अपने पंचायत के नाम पर क्लिक करना होगा।
  13. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें पंचायत के सभी गांव के नाम होंगे।
  14. अब आपको अपने गांव के नाम पर क्लिक करना होगा।
  15. यहां गांव के नाम के सामने आपको कुल पेंशनर्स की संख्या लिखी होगी।
  16. आपको इस संख्या पर क्लिक करना होगा।
  17. इस संख्या पर क्लिक करने के बाद पेंशनर्स की सूची आपके सामने आ जाएगी ।

UP Pension List Qick Links –

Helpline Number

हम आशा करते की आपको इस लेख में यूपी पेंशन योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी । जैसे की पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज़,  Vidhwa Pension UP,  Viklang Pension UP,  UP Vridha Pension और अन्य जानकारिया |
अन्य किसी भी सहायता के लिए आप समाज कल्याण विभाग से संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।
समाज कल्याण विभाग टोल फ्री नंबर – 18004190001 है।

 

1 thought on “(SSPY UP) UP Pension List 2021 उत्तर प्रदेश पेंशन योजना | UP Vridha Pension Status & ऑनलाइन आवेदन”

Leave a Comment