UP BC Sakhi Yojana : आज हम आपको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना UP BC Sakhi Yojana के बारे में बताएंगे। जिसका नाम (उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना) UP Banking Sakhi योजना है ! इस योजना को BC Sakhi या बैंकिंग कॉरस्पॉडेंट सखी योजना के नाम से भी जाना जाता है। हाल ही में हुई एक घोषणा के अनुसार इस योजना के पहले चरण में 52000 बैंकिंग कॉरस्पॉडेंट्स सखियों की भर्ती की जाएगी। हम आपको योजना से सम्बंधित सवालो के जवाब देंगे जैसे आवेदन की प्रक्रिया क्या है, आवेदन कौन-कौन कर सकते है एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा या Online Registration कैसे करें आदि। इसलिए संपूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
यह योजना महिलाओं के लिए यह रोजगार का बहुत ही अच्छा अवसर प्रदान करता है | UP BC Sakhi Yojana के अंतर्गत हर बैंकिंग कॉरस्पॉडेंट सखी को की ओर से अगले 6 महीने तक Rs. 4000 प्रतिमाह मिलेंगे। इसके अतिरिक्त बैंकों द्वारा लेनदेन करने की स्थिति में उन्हें कमीशन भी मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार सखी योजना के अंतर्गत 430 करोड रुपए खर्च करने जा रही है।
Table of Contents
UP BC Sakhi Yojana | BC Banking Correspondent Sakhi Scheme Uttar Pradesh
जैसा कि आप पता हैं लॉकडाउन के वक्त में बैंकिंग कार्य कर पाना आम नागरिकों के लिए एक चुनौती सी बन गई है। कई बार अति महत्वपूर्ण बैंकिंग कार्य के लिए उन्हें करोना संकट के दौरान भी बैंकों में जाना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार ने बैंकिंग प्रक्रिया को सरल करने के लिए सखी योजना को शुरु किया है। योजना के तहत बैंकिंग कॉरस्पॉडेंट सखी घर घर जाकर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाएंगी। डिजिटल लेनदेन के माध्यम से महत्वपूर्ण बैंकिंग कार्य घर बैठे ही हो पाएंगे एवं इनमें की “BC Sakhi” की महत्वपूर्ण भूमिका होने जा रही है।
कोरोना संकट के दौरान, जहां लोगों को बिना किसी खास वजह से आवाजाही के लिए मनाही है वही यह भी जरुरी था की बैंकिंग के लिए सरकार कोई ऐसा कदम उठाया जाए ताकि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन भी ना हो तथा महत्वपूर्ण बैंकिंग कार्य भी आसानी से हो जाये। इसीलिए UP BC Sakhi Yojana को क्रियान्वयन में लाया जाना है एवं घर बैठे बैंकिंग की सुविधा लोगों तक दी जानी है।
बीसी सखी योजना शुरू करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य pic.twitter.com/1fekKdoFSz
— Government of UP (@UPGovt) December 19, 2020
यूपी बीसी सखी योजना
योजना का आधिकारिक नाम | बैंकिंग कॉरस्पॉडेंट सखी योजना या बीसी सखी (UP BC Sakhi Yojana) |
संबंधित राज्य | उत्तर प्रदेश |
योजना में आवेदन कौन कर सकते | प्रदेश की योग्य महिलाएं वेदन कर सकती है |
कितनी आमदनी होगी | पहले 6 महीने के लिए प्रतिमाह Rs 4000, तत्पश्चात बैंकिंग कार्य के द्वारा मिलने वाले कमीशन के आधार पर ही कमाई प्राप्त होगी |
योजना की घोषणा की तारीख | 22 May 2021 |
हाल ही में के मंत्री योगी आदित्यनाथ जी के ऑफिस यानी सीएम ऑफिस उत्तर प्रदेश के द्वार भी twitter पर इसी योजना संबंधित जानकारी दी गई है | यह रहा आधिकारिक ट्वीट :
BC सखी योजना के लिए तय की गयी योग्यता
- UP BC Sakhi Yojana के लिए केवल उन्ही महिलाओं का चयन होगा जिन्हे बैंकिंग काम-काज को समझने के अतिरिक्त लिखना पढ़ना भी आता हो।
- महिलाओं को सरल इलेक्ट्रानिक डिवाइस ( मोबाइल/कंप्यूटर) चलाने की समझ अवश्य होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाली महिला कम से काम का दसवीं पास होना चाहिए।
Related Posts
UPBOCW Download UP Shramik Certificate
उत्तर प्रदेश पेंशन योजना SSPY UP
UP BC Sakhi Yojana के क्या दायित्व होंगे
- चयनित सखी घर-घर जाकर लोगों को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओंके बारे में बताएंगी इसके अतिरिक्त वह बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी भी देगी।
- इसके अतिरिक्त बैंकिंग के महत्वपूर्ण कार्य सरकार द्वारा दी गई बैंकिंग मशीन से लोगों के घर जाकर घर बैठे ही निपटाए जाएंगे।
UP BC Sakhi Yojana के अंतर्गत प्राप्त होने वाली आय की जानकारी
- प्रथम 6 महीनों तक Rs. 4000 प्रति माह दिए जाएंगे।
- बैंकिंग डिवाइस के लिए से Rs. 50000 की राशि अलग दी जाएगी
- इसके अतिरिक्त बैंकिंग गतिविधियों के लिए कमीशन अलग से प्राप्त होगा।
- 6 महीने के पश्चात इस कमीशन के द्वारा ही कमाई हो पाएगी।
UP BC Sakhi Yojana Online Application
अभी तक किसी भी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकरण/ रजिस्ट्रेशन करना होगा | इसके लिए online आवेदन form भरे जाएंगे। यदि आप भी योग्यता शर्तों को पूरा करते हो तो आप भी आवेदन कर पाएंगे। अब आप यह जानना चाह रहे होंगे की online आवेदन form प्रक्रिया कहां जाकर पूरी करें, इसके लिए आपको बता दें बहुत जल्द ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाएंगे एवं आवेदन स्वीकार होने के पश्चात सरकार द्वारा राशि जारी कर दी जाएगी जिसका इस्तेमाल कर के बीसी सखी डिजिटल डिवाइस खरीद पाएगी एवं बैंकिंग संबंधित कार्य शुरू कर पाएंगे। पहले 6 महीने के लिए Rs. 4000 प्रतिमाह एवं कमीशन अलग से प्राप्त कर पाएगी।
उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना की घोषणा 22 मई 2021 को की गई थी जिसमें केवल योजना के प्रारूप के बारे में ही थोड़ी जानकारी प्रदान की गई थी आवेदन संबंधित जानकारी अभी आधिकारिक सूत्रों से नहीं मिल पाई है हालांकि यह आशा है कि बहुत जल्द ही इस योजना के लिए आवेदन मांगे जायेंगे। हैं जैसे ही इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पेज उपलब्ध होगा। इसी लेख पर विस्तार से जानकारीउपलब्ध करा दी जाएगी।
संबंधित प्रश्न उत्तर
उत्तर प्रदेश सरकार की बीसी सखी योजना क्या है ?
लॉक डाउन होने से बैंकिंग कार्यों में कोई दिक्कत ना हो , इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने घर बैठे बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बैंकिंग कॉरस्पॉडेंट सखी या बीसी सखी योजना की घोषणा की है | इस योजना के तहत लगभग 50000 महिलाओं को नौकरी दी जाएगी। वह महिलाये घर घर जाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगी एवं उनके बैंकिंग कार्य करवाएगी |
बीसी सखी योजना में आवेदन की क्या शर्ते हैं?
हालांकि अभी इससे संबंधित विस्तृत जानकारी अभी नहीं आयी है परन्तु फिर भी कुछ बातें हैं जैसे आवेदक 10 वीं पास होना चाहिए, बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए एवं इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चलाने की समझ होनी चाहिए।
इस स्कीम के तहत महिलाओं की कितनी आमदनी हो पाएगी?
इसके अगले 6 महीने के लिए प्रतिमाह हर बीसी सखी को Rs. 4000 दिए जाएंगे। बैंकिंग डिवाइस के लिए सरकार Rs. 50000 अलग से देगी। इसके अतिरिक्त बैंकिंग कार्य करने पर कमीशन अलग से मिलेगा। 6 महीने के पश्चात सखियों को आमदनी के लिए इसी कमीशन पर निर्भर रहना होगा |
इस योजना में कितनी महिलाओं को रोजगार मिलेगा?
योजना के अंतर्गत प्रदेश की लगभग 58000 महिलाओं को बीसी सखी योजना में रोजगार मिलेगा।
योजना में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे करे ?
अभी योजना में आवेदन से सम्बंधित जानकारी सरकार द्वारा जारी नहीं की गई है। जैसे ही वह जानकारी आएगी हम इस लेख के द्वारा आपको आवेदन प्रक्रिया से अवगत करा देंगे ।